7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में घुसकर लुटेरों ने पहले बुजुर्ग महिला के मुंह में तौलिया ठूंसी फिर हाथ पैर बांधकर घर से ले गए माल

दोपहर डेढ़ बजे बाउंड्री फांदकर तीन लुटेरों ने घर में अकेली बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूटपाट की। वह शोर नहीं मचाएं इसलिए उनके मुंह में तौलिया ठूंसी, हाथपैर बांध दिए

3 min read
Google source verification
loot

घर में घुसकर लुटेरों ने पहले बुजुर्ग महिला के मुंह में तौलिया ठूंसी फिर हाथ पैर बांधकर घर से ले गए माल

ग्वालियर। दोपहर डेढ़ बजे बाउंड्री फांदकर तीन लुटेरों ने घर में अकेली बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूटपाट की। वह शोर नहीं मचाएं इसलिए उनके मुंह में तौलिया ठूंसी, हाथपैर बांध दिए। करीब 20 मिनट तक लुटेरों ने घर में आतंक बरपाया। लुटेरे लगातार गला दबाकर मारने धमकी देते रहे, अलमारी और बक्से में रखे 29 हजार रुपए, सोने के जेवर लूट कर भाग निकले। घटना ने फिर साबित कर दिया है कि महिलाएं घर के अंदर भी सुरक्षित नहीं हैं। सीनियर सिटीजन के साथ सनसनीखेज वारदात में पुलिस का रवैया भी ठीक नहीं रहा है। सारेआम लूट की घटना में पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।
न्यू साकेत नगर निवासी पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया मां पुष्पा (75) पत्नी बीएल शर्मा गोल पाड़ा के पुश्तैनी मकान में बरसों से अकेली रहती हैं। रविवार दोपहर डेढ़ बजे करीब खाना खाने के बाद आराम कर रही थीं। तीन बदमाश बाउंड्री फांदकर घर में घुसे। मां को बिस्तर पर ही दबोच लिया। वह शोर नहीं मचाए इसलिए मुंह में तौलिया ठूंसी, साड़ी से उनके हाथ पैर बांध दिए। उनके कान से टॉप्स और गले से सोने की चेन खींची। खूंटी पर पर्स टंगा था उसमें अलमारी की चाबी थी, उसे निकालर अलमारी खोली लॉकर से 29 हजार रुपए समेटकर भाग गए।

बच्चों से पूछा अम्मा यहीं रहती हैं, किराएदार बनकर आया था
पुरुषोत्तम शर्मा के मुताबिक वारदात रैकी के बाद हुई है। दो लुटेरे मुंह पर साफी बांधे थे। उनकी उम्र 25 से 28 के बीच रही है। दो दिन पहले तीनो मोहल्ले में आए थे, घर का गेट भी खटकाया था। वहां मौजूद बच्चों से पूछा था कि अकेली अम्मा इसी मकान में रहती हैं। उधर पुष्पा शर्मा ने बताया कि करीब दो महीने पहले एक युवक घर आया था। उसने पूछा था कि किराए पर कमरा मिल सकता है उसे मना कर दिया था। लुटेरों में शामिल एक बदमाश हुलिया और शक्ल किराएदार बनकर आए युवक से मिल रही थी।

अमरूद तोड़े खाते हुए निकले
घर से निकलने से पहले लुटेरों ने बुजुर्ग पुष्पा शर्मा से मोबाइल भी छीन लिया, जिससे वह मदद के लिए किसी को कॉल नहीं कर सकें। पुष्पा ने घर के आंगन में अमरूद के कई पेड़ लगाए हैं। लुटेरे बिल्कुल बेफ्रिक थे, लूटपाट के बाद बगीचे में घुसकर कुछ अमरूद तोड़े और उन्हें खाते हुए बाहर निकल गए। उस वक्त कुछ बच्चे भी गली में खेल रहे थे, लेकिन वह नहीं समझ सके कि अमरूद खाकर घर से निकल रहे तीनों युवक लुटेरे हैं। बदमाशों के भागने के बाद बुजुर्ग पुष्पा ने किसी तरह अपना मुंह और हाथ पैर खोले, फिर खिडक़ी पर आकर बाहर मौजूद बच्चों से पड़ोसियों को बुलवा कर घटना बताई।

गला दबाने की धमकी दे रहे थे, लगा हत्या कर देंगे

जैसा कि बुजुर्ग पुष्पा ने पत्रिका को बताया
पुश्तैनी मकान में करीब 40 साल से अकेली रह रही हूं। कभी ऐसी घटना नहीं हुई। शनिवार दोपहर को तबियत कुछ नासाज थी। मेनगेट अंदर से बंद कर कमरे में जाकर लेट गई। तब लुटेरे अंदर घुसे। कमरे में आकर मुझे बंधक बनाया। सिर के पास रखी तौलिया उठाकर मुंह में ठूंस दी, जो साड़ी पहने थी उससे हाथ पैर बांधे, एक दूसरी साड़ी भी उठाकर आंखों पर लपेट दी। एक लुटेरा बार, बार साथियों से कह रहा था कि इनका गला दबा दो, आखें बंद होने से कुछ दिख नहीं रहा था लेकिन चाबी की तलाश में लुटेरे जो सामान फेंक रहे थे उसकी आवाज से पता चल रहा था कि बदमाश चाबी ढूंढ रहे हैं। कुछ देर में उन्हें चाबी मिल गई तो अलमारी खोलकर उसमें से रकम निकाली, जो जेवर पहने थी उन्हेंं छीन लिया। चांदी के 20 सिक्के रखे थे उन्हें भी उठाकर ले गए। कुछ देर के लिए ऐसा लगा कि बदमाश हत्या कर देंगे।

दहशत में घर छोड़ा
घटना के बाद पुष्पा शर्मा दहशत में है, पुश्तैनी घर छोडकऱ तानसेन नगर में बेटे के पास आ गई हैं। उनका कहना है कि इससे पहले भी कभी पुश्तैनी मकान में डर नहीं लगा, पहली बार उनके साथ घर के अंदर वारदात हुई है। अब दोबारा घर जाने की हिम्मत नहीं हो रही है कहीं लुटेरे फिर नहीं घुस आएं।

लूट की वारदात, पुलिस ने चोरी मानी
सीनियर सिटीजन पुष्पा शर्मा के साथ दिनदहाड़े घर के अंदर बंधक बनाकर लूट की वारदात सामने आने के बाद पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। पुष्पा के परिजन के मुताबिक वारदात के करीब दो घंटे बाद पुलिस मौके पर आई थी। उन्हें बताया कि घर में दिनदहाड़े डाका पड़ा है। उसके बावजूद चोरी की एफआईआर दर्ज की। इसके पीछे पुलिस की दलील थी कि घर में तीन बदमाश घुसे थे, वारदात में पांच लोग शामिल होते तो डकैती की धारा लगाते।

संगीन वारदात में कमजोर कार्रवाई नहीं
बुजुर्ग महिला के साथ घर में घुसकर वारदात हुई है तो आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी। ग्वालियर थाने से घटना के बारे में जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।
अमनसिंह राठौड़ प्रभारी एसपी