मुरैना से लूट करने घुसे , पब्लिक ने फोटो खींचे पुलिस को भेजे दो गिरफ्तार
ग्वालियरPublished: Mar 16, 2023 02:43:31 am
डबल मर्डर में आरोपी दोनों लुटेरे, एक आरोपी बेल जंप कर फरार


मुरैना से लूट करने घुसे , पब्लिक ने फोटो खींचे पुलिस को भेजे दो गिरफ्तार
ग्वालियर। मुरैना से शहर में घुसकर लूट करने आए दो लुटेरे पब्लिक की सजगता से पुलिस के हाथ में आए हैं। दोनों पर मुरैना में डबल मर्डर, लूट समेत कई अपराध हैं। एक बदमाश हत्या के केस में बेल जंप का वांटेड है। मुरैना पुलिस एक नजर में पहचान लेगी, इसलिए ग्वालियर में अपराध करने की फिराक में थे। दोनों से दो तमंचे, 10 कारतूस और बाइक मिली है।