scriptEstablishments remained closed till two o'clock in the afternoon in pr | जैन संत की हत्या के विरोध में दोपहर दो बजे तक बंद रहे प्रतिष्ठान | Patrika News

जैन संत की हत्या के विरोध में दोपहर दो बजे तक बंद रहे प्रतिष्ठान

locationग्वालियरPublished: Jul 20, 2023 10:44:24 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

- इंदरगंज स्थित जैन मंदिर के बाहर जैन समाज के महिला-पुरूष ने हाथों में तख्तियां लेकर जताया विरोध
- दूसरे समाज, राजनैतिक और व्यापारिक संगठनों ने भी दिया समर्थन देते हुए कहा संतों की सुरक्षा के लिए सरकार लाए कोई कानून

जैन संत की हत्या के विरोध में दोपहर दो बजे तक बंद रहे प्रतिष्ठान
जैन संत की हत्या के विरोध में दोपहर दो बजे तक बंद रहे प्रतिष्ठान
ग्वालियर. जैन धर्म के आचार्य कुमार नंदी की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को अखिल भारत श्वेतांबर एवं दिगंबर जैन समाज के आह्वान पर ग्वालियर में भी जैन समाज के लोगों ने दोपहर दो बजे तक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। वहीं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक जैन समाज के लोगों ने इंदरगंज चौराहा स्थित जैन मंदिर के बाहर सामूहिक सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। धरने में सकल जैन समाज के पुरुष, महिलाएं एवं युवाजन हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शित कर रहे थे। इस धरने का दूसरे सामाजिक, राजनैतिक और व्यापारिक संगठनों ने भी समर्थन करते हुए कहा कि जैन संतों की सुरक्षा केंद्र व राज्य सरकारें सुनिश्चित करें एवं जैन आचार्य के हत्यारे को फास्ट ट्रायल कर फांसी दें। धरने को संबोधित करते हुए सकल जैन समाज के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता पारस जैन ने कहा कि क्षमा मांगने वाला जैन समाज जैन मुनि की हत्यारे लिए क्षमा नहीं करेगा। अन्य वक्ताओं का कहना था कि अहिंसा के पुजारी जैन संतों को केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा प्रदान की जाए। जैन साधु-संत ना तो अपने शरीर पर वस्त्र धारण करते हैं, ना ही अपने पास कोई धन रखते हैं और न ही उनके पास कोई शस्त्र आदि रहते हैं। उनकी सुरक्षा के लिए कोई कानून अवश्य लाना चाहिए और सरकार को इस विषय पर अवश्य सोचना चाहिए। धरने के बाद एसडीएम प्रदीप तोमर सहित जन प्रतिनिधियों को राष्ट्रपति एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.