ग्वालियर

इटावा से अगवा नाबालिग को स्टेशन पर आरपीएफ ने छुड़ाया

प्लेटफॉर्म पर रात के समय आरपीएफ और गेट पर टीटी होने के कारण वह महिला नाबालिग को यहीं पर छोडक़र भाग गई। इसके बाद रात को आरपीएफ ने नाबालिग के परिजनों से संपर्क किया

ग्वालियरOct 17, 2019 / 06:51 pm

Neeraj Chaturvedi

railw station,railw station

इटावा से अगवा नाबालिग को स्टेशन पर आरपीएफ ने छुड़ाया
– स्टेशन पर जवानों को देख गायब हुई महिला
ग्वालियर. इटावा से एक नाबालिग को एक महिला बहला फुसलाकर ट्रेन में बैठाकर ग्वालियर तक ले आई, लेकिन ग्वालियर स्टेशन पर पहुंचते ही महिला नाबालिग को छोडक़र भाग निकली। यह घटना बुधवार देर रात की है। प्लेटफॉर्म एक पर गश्त कर रही आरपीएफ को नाबालिग बच्ची परेशान दिखी। जब आरपीएफ ने नाबालिग से पूछताछ की तो वह रोने लगी। इसके बाद उसने बताया कि इटावा में मुझे एक महिला ने कहा कि तुम्हारी मम्मी तुम्हे बुला रही है। महिला इधर- उधर की बातें करके इटावा से आने वाली ट्रेन में बैठा लाई। जब नाबालिग ने अपनी मम्मी से मिलने की बात उक्त महिला से कहीं तो महिला ने कहा कि जल्द ही उसकी मम्मी उसे मिल जाएगी। इतने में ग्वालियर आ गया। ट्रेन से उतरकर महिला उसे स्टेशन से बाहर निकलने की फिराक में थी। लेकिन प्लेटफॉर्म पर रात के समय आरपीएफ और गेट पर टीटी होने के कारण वह महिला नाबालिग को यहीं पर छोडक़र भाग गई। इसके बाद रात को आरपीएफ ने नाबालिग के परिजनों से संपर्क किया और गुरुवार की सुबह महिला के परिजनों को बुलाकर उनके हवाले किया।
मार्केट के लिए निकली थी नाबालिग
आरपीएफ ने जब नाबालिग के परिजनों से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि बच्ची घर से मार्केट जाने के लिए निकली थी। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो इटावा में भी उसे ढूढने का प्रयास किया। इसके बाद परिजनों ने तेरह वर्षीय बच्ची को आरपीएफ पोस्ट में संपर्क करके इटावा ले गए।
इनका कहना है
इटावा से अगवा करके नाबालिग को रेलवे स्टेशन पर रात को हमने पकड़ा है। बच्ची के परिजनों को सूचना देने के बाद गुरुवार को उनके परिजनों को सौंप दिया।
वीके राय, एसआई आरपीएफ

Home / Gwalior / इटावा से अगवा नाबालिग को स्टेशन पर आरपीएफ ने छुड़ाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.