एक साल बीतने पर भी परिजन को नहीं मिली राहत राशि, चैंबर के खाते में ब्याज
ग्वालियरPublished: May 26, 2023 05:54:19 pm
मप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 117वे स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम के दौरान पिछले वर्ष संस्था के कर्मचारी की ऑन ड्यूटी मौत हो गई थी। बाद में चैंबर के कार्यकारिणी....


एक साल बीतने पर भी परिजन को नहीं मिली राहत राशि, चैंबर के खाते में ब्याज
ग्वालियर. मप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 117वे स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम के दौरान पिछले वर्ष संस्था के कर्मचारी की ऑन ड्यूटी मौत हो गई थी। बाद में चैंबर के कार्यकारिणी सदस्यों ने मिलकर इस कर्मचारी के परिवार के लिए करीब दो लाख रुपए की रकम दान के रूप में इक_ी की थी, एक साल बीतने के बाद भी अभी तक ये रकम कर्मचारी के परिजनों को ये रकम नहीं मिल पाई है। खास बात यह है कि कर्मचारी के परिजनों की सहायता के लिए जमा हुई ये रकम चैंबर ऑफ कॉमर्स के खाते में जमा हैं और उससे ब्याज भी मिल रहा है। कर्मचारी के परिजनों ने इसके लिए कई बार चैंबर के चक्कर भी लगाए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।