ग्वालियर

एक्टिविटी में हर प्रतिभागी ने दी बेस्ट परफॉर्मेंस

शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित युवा उत्सव के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिनमें स्टूडेंट्स ने बेस्ट परफॉर्म किया।

ग्वालियरOct 11, 2019 / 08:48 pm

Harish kushwah

एक्टिविटी में हर प्रतिभागी ने दी बेस्ट परफॉर्मेंस

ग्वालियर. शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित युवा उत्सव के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिनमें स्टूडेंट्स ने बेस्ट परफॉर्म किया। इनमें कोलाज कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया, जिसका विषय ‘प्रदेश में अतिवृष्टि एवं बाढ़’ रखा गया था। इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता का विषय ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’ था। सुबह से लेकर शाम तक चलीं एक्टिविटी में हर एक प्रतिभागी ने अपना बेस्ट से बेस्ट दिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीएल अहिरवार ने कहा कि इन एक्टिविटी के माध्यम से स्टूडेंट्स में अच्छा कौशल देखने को मिल रहा है।
धारा 370 पर बोले प्रतिभागी : इसी क्रम में एकल गायन, शास्त्रीय वादन, वक्तृत्व कला का आयोजन होगा। आकर्षण का केन्द्र वाद-विवाद प्रतियोगिता रही, जिसका विषय ‘धारा 370Ó रखी गई थी। इसमें प्रतिभागियों ने खुलकर बोला। कई स्टूडेंट्स ने कहा कि इस धारा पर यह निर्णय बहुत पहले ले लिया जाना चाहिए था। इस अवसर पर इसके पॉजिटिव और निगेटिव फीडबैक लिए गए। निर्णायक मंडल में डॉ नीलम भटनागर, डॉ वीके गुप्ता, डॉ रवि दीक्षित, डॉ प्रभा चौहान, डॉ डीबी राय, डॉ अल्ताफ , डॉ बलबीर सहित बडी़ संख्या में प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। आयोजक मंडल से डॉ सुयश कुमार मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.