scriptEverything from Band Baja to Jewelery is expensive | शादी करने का प्लान बना रहे तो जान लें, बैंड बाजा से लेकर ज्वैलरी सब कुछ महंगा | Patrika News

शादी करने का प्लान बना रहे तो जान लें, बैंड बाजा से लेकर ज्वैलरी सब कुछ महंगा

locationग्वालियरPublished: Nov 20, 2022 05:05:56 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

तीन साल में 30 फीसदी बढ़ा शादियों का बजट

arranged_marriage_vs_love_marriage_which_one_do_you_support_the_most_comment.jpg
Jewelery

ग्वालियर। इस बार शादियों में भी महंगाई का फेरा देखने को मिल रहा है। बैंड-बाजा, डेकोरेशन, खाने की प्लेट, दूल्हा-दुल्हन का सजना-संवरना और ज्वैलरी सबकुछ महंगा हो चुका है। 2019 की तुलना में विवाह के बजट में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसका कारण स्टाफ चार्ज, तेल, घी, आटा, मसाला, ड्राइफ्रूट्स, मेकअप आइटमों के दामों में बढ़ोतरी और ट्रांसपोर्ट चार्ज में वृद्धि होना है। हालांकि दो महीनों में विवाह के अधिक मुहूर्त नहीं हैं, फिर भी मैरिज गार्डन ऐसोसिएशन के सचिव रामकुमार सिकरवार की मानें तो इन मुहूर्त में ग्वालियर में दो हजार से अधिक शादियां होने का अनुमान है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.