ग्वालियरPublished: Nov 20, 2022 05:05:56 pm
Ashtha Awasthi
तीन साल में 30 फीसदी बढ़ा शादियों का बजट
ग्वालियर। इस बार शादियों में भी महंगाई का फेरा देखने को मिल रहा है। बैंड-बाजा, डेकोरेशन, खाने की प्लेट, दूल्हा-दुल्हन का सजना-संवरना और ज्वैलरी सबकुछ महंगा हो चुका है। 2019 की तुलना में विवाह के बजट में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसका कारण स्टाफ चार्ज, तेल, घी, आटा, मसाला, ड्राइफ्रूट्स, मेकअप आइटमों के दामों में बढ़ोतरी और ट्रांसपोर्ट चार्ज में वृद्धि होना है। हालांकि दो महीनों में विवाह के अधिक मुहूर्त नहीं हैं, फिर भी मैरिज गार्डन ऐसोसिएशन के सचिव रामकुमार सिकरवार की मानें तो इन मुहूर्त में ग्वालियर में दो हजार से अधिक शादियां होने का अनुमान है।