scriptकरवाचौथ सेलिब्रेशन को लेकर न्यू कपल में उत्साह | excitement in the new couple regarding Karvachauth celebrations | Patrika News

करवाचौथ सेलिब्रेशन को लेकर न्यू कपल में उत्साह

locationग्वालियरPublished: Oct 17, 2019 12:12:59 am

Submitted by:

Harish kushwah

इंतजार की घड़ियां आखिर खत्म हुईं। आज करवाचौथ है यानि वुमंस के सजने संवरने का दिन। इस ओकेजन को लेकर सबसे अधिक उत्साह उन कपल में है, जिनका फर्स्ट टाइम करवाचौथ है या फिर जिनकी शादी होने वाली है। उन्होंने इस दिन के लिए खास प्लानिंग की है।

करवाचौथ सेलिब्रेशन को लेकर न्यू कपल में उत्साह

करवाचौथ सेलिब्रेशन को लेकर न्यू कपल में उत्साह

ग्वालियर. इंतजार की घड़ियां आखिर खत्म हुईं। आज करवाचौथ है यानि वुमंस के सजने संवरने का दिन। इस ओकेजन को लेकर सबसे अधिक उत्साह उन कपल में है, जिनका फर्स्ट टाइम करवाचौथ है या फिर जिनकी शादी होने वाली है। उन्होंने इस दिन के लिए खास प्लानिंग की है। पहली बार पड़ने वाले इस करवाचौथ को वह मेमोरेबल बनाना चाहते हैं। आज वुमंस पूरे दिन व्रत रखने के बाद चांद को अर्ध्य देंगी और फिर अपने पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करेंगी। करवाचौथ के अवसर पर हम आपको ऐसे ही कपल से परिचित करा रहे हैं, जो पहली बार पड़ने वाले करवाचौथ को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं।
होटल्स में भी खास प्लानिंग

इस दिन को खास बनाने के लिए शहर के रेस्टोरेंट, होटल भी तैयार हैं। मार्केट लेट नाइट तक ओपन रहेगा। कई कपल ने रेस्टोरेंट में अपनी टेबल पहले से बुक करा रखी है। कई होटल्स ने कैंडल नाइट डिनर का भी प्लान किया है, जो केवल कपल के लिए होगा। साथ ही कुछ खास डिशेज भी तैयार की गई हैं।
वीडियो कॉल कर खोलूंगी व्रत

मेरी शादी 19 नवंबर को है। इसके पहले करवाचौथ पड़ रहा है। इसलिए मैंने व्रत रखने का प्लान किया है। मैं अभी तक अपनी मम्मी, दीदी और भाभियों को ही व्रत रखते देखा करती थी। उस समय भी मेरे अंदर एक्साइटमेंट रहता था, लेकिन मौका अब जाकर मिला है। मैं पूरे दिन व्रत रखने के बाद चांद को अर्ध्य दूंगी और वीडियो कॉल कर अपने पति का चेहरा देखकर व्रत तोड़ूंगी। इस दिन खास ड्रेसअप कैरी करने वाली हूं।
पूजा- दीपेन्द्र सिंघल

ढेर सारी प्लानिंग के नाम रहेगा पूरा दिन

मेरी शादी 20 जनवरी को ग्वालियर में होने जा रही है। मैं हरियाणा से हूं। इसीलिए मैं 2006 से व्रत रख रही थी, लेकिन अभी तक यह मेरे लिए स्पेशल नहीं होता था, जो इस बार स्पेशल होगा। मैं पूरे दिन के लिए ढेर सारी प्लानिंग कर रखी है। हाथों में मेहंदी लगवाने के साथ अच्छा ड्रेसअप करूंगी। चांद को अर्ध्य देकर मैं वीडियो कॉल कर हसबैंड का चेहरा देखकर व्रत खोलूंगी। पहली बार पड़ने वाले इस ओकेजन को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं।
सुजाता, अंकुर माहेश्वरी

व्रत खोलने के बाद डिनर की प्लानिंग

मेरी शादी को लगभग 9 माह हुए हैं। शादी के पहले से ही मेरे अंदर करवाचौथ को लेकर एक्साइटमेंट था। आज पहली बार मैं करवाचौथ का व्रत रखूंगी। इस दिन मैंने अपने हसबैंड से स्पेशल गिफ्ट मांगा है, लेकिन वे मुझे कुछ और देकर सरप्राइज करेंगे। इस दिन मैं खास ड्रेस पहनूंगी। मैं हाथों में मेहंदी लगवा चुकी हैं। इस दिन को खास बनाने के लिए हम लोग रात में डिनर के लिए जाएंगे। इस ओकेजन को लेकर मैं एक्साइटेड हूं।
निशा-देव साहू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो