ग्वालियर सरकारी वाहनो की हो रही दुर्दषा
Updated: 08 Oct 2019, 12:20:30 AM (IST)

ग्वालियर सरकारी वाहनो की हो रही दुर्दषा का जिम्मेदार कौन है मंजर देख हैरानी तब हुई जब दूर से हरी चादर मे लिप्टे हुए सरकारी वाहन नजर आये एक बार तो समझ ही नही आया की ऐसे कैसे मैदान मे रखे हुउ है वाहन वो भी आधे आधे जब पास जाकर देखा तो हैरान ही रह गये अरे ये तो पानी मे डूबे खडे है लालटिपारा गउषाला परिसर मे बने गडडे मे भरा बारिष का पानी मे डेबे हुए है सरकारी वाहन । कई समय पहले पुलिस द्वारा जब्त व आचानक आग लगने से जली हुई कारे या सडक दुर्घटना मे छतीग्रस्त वाहन और पूर्णतह खराब हो चुकी 108 एम्बूलैन्से सब को एक ही गडडे मे डाल दिया गया है ।
ग्वालियर सरकारी वाहनो की हो रही दुर्दषा का जिम्मेदार कौन है मंजर देख हैरानी तब हुई जब दूर से हरी चादर मे लिप्टे हुए सरकारी वाहन नजर आये एक बार तो समझ ही नही आया की ऐसे कैसे मैदान मे रखे हुउ है वाहन वो भी आधे आधे जब पास जाकर देखा तो हैरान ही रह गये अरे ये तो पानी मे डूबे खडे है लालटिपारा गउषाला परिसर मे बने गडडे मे भरा बारिष का पानी मे डेबे हुए है सरकारी वाहन । कई समय पहले पुलिस द्वारा जब्त व आचानक आग लगने से जली हुई कारे या सडक दुर्घटना मे छतीग्रस्त वाहन और पूर्णतह खराब हो चुकी 108 एम्बूलैन्से सब को एक ही गडडे मे डाल दिया गया है ।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज