script

होली पर लगेगा फागुन मेला, हर महीने महिला उद्यमियों के लिए हाट लगाने पर किया विचार

locationग्वालियरPublished: Jan 07, 2021 11:15:57 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

– महिला उद्यमी-राष्ट्र शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत जीवाजी क्लब में हुई महिला उद्यमियों की बैठक

होली पर लगेगा फागुन मेला, हर महीने महिला उद्यमियों के लिए हाट लगाने पर किया विचार

होली पर लगेगा फागुन मेला, हर महीने महिला उद्यमियों के लिए हाट लगाने पर किया विचार

ग्वालियर. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने महिला उद्यमी-राष्ट्र शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को जीवाजी क्लब हुई महिला उद्यमियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ग्वालियर शहर की महिला उद्यमियों का पूरा डेटा तैयार करने के लिए कैट शिविर लगायेगा। यह शिविर 15 जनवरी से 31 जनवरी के मध्य विभिन्न बाजारों में लगाये जायेंगे। जो महिला उद्यमी वर्तमान में व्यापार एवं औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत हैं उनका संपूर्ण डेटा तैयार किया जायेगा ताकि ऐसी महिला उद्यमी जो आने वाले समय में व्यापार में आना चाहती हैं उनका भी डेटा तैयार कर उन्हें व्यवसाय शुरू करने के लिए हरसंभव मदद कैट की महिला विंग करेगी।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भूपेन्द्र जैन ने कहा कि होली पर महिला उद्यमियों के लिए फागुन मेला लगाएंगेे, जिसमें प्रयास करेंगे कि बहुत ही कम शुल्क पर हम स्टॉल दे सकें। शहर की अन्य सामाजिक संस्थाएं, जिला प्रशासन, नगर निगम, स्मार्ट सिटी सभी को साथ लेकर हम यह आयोजन करने की रूपरेखा बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि विक्रांत कॉलेज के चेयरमेन राकेश सिंह राठौर ने महिला उद्यमियों को हर महीने हाट लगाने के लिए स्वीकृति दी है, जिसमें कैट विक्रांत कॉलेज के साथ मिलकर मासिक हाट भी प्रारंभ करने पर विचार कर रहा है। इस बैठक मेें जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, अलका श्रीवास्तव, कविता जैन, मयूर गर्ग, मनोज चौरसिया, जेसी गोयल, डॉ. प्रियदर्शनी नागौरी, सोमा जैन, रानी बंसल, साधना शांडिल्य, ममता अग्रवाल, रोमा जैन, वर्तिका अरोरा, निरूपमा मालपानी, प्रिया दास, गिरजा गर्ग, लेखिता सिंघल, सीए रश्मि जैन, संतोष शर्मा, किरण सोनी, शगुफ्ता खान आदि उपस्थित थे। संचालन रितिका गुप्ता ने जबकि आभार प्रदर्शन आसमा मोहन ने किया।

ट्रेंडिंग वीडियो