सिंधिया नगर में रहने वाले धर्मवीर सिंह कुशवाह के नाम से ग्वालियर. परिवहन मंत्री और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और परिवहन आयुक्त मुकेश जैन के खिलाफ 9 शिकायतें की गई थी। फर्जी शिकायतों का मामला 4 अप्रेल की रात 10.15 बजे सामने आया। जब धर्मवीर सिंह कुशवाह के मोबाइल पर स्पीड पोस्ट बुक करने के दनादन 9 मैसेज आए।
यह भी पढ़ेंः सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, अब घोषणा-पत्र पर कर रही फोकस
सभी पोस्ट स्टेशन के एमबीसी काउंटर से हुए थे। वहां जाकर पूछा तो पता चला उनके नाम से झूठी शिकायतें हो रही हैं । डाक विभाग से शिकायतों का पुलंदा लेकर धर्मवीर सिंह ने पुलिस को मामला बताया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। क्राइम ब्रांच ने पोस्ट आफिस के सीसीटीवी कैमरे खंगाले टैक्निकल साक्ष्य एकत्रित किए जिसमें परिवहन विभाग के बाबू तथ्य कुमार शर्मा का नाम सामने आया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ऑफिस के व्यक्ति का नाम
एएसपी शहर पूर्व एवं अपराध राजेश डण्डोतिया ने कहा कि परिवहन विभाग के ऑफिस के एक व्यक्ति का नाम सामने आया है। उसे आरोपी बना लिया गया है। इस षड्यंत्र में जो भी शामिल होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।