script14 साल से बच्चों को पढ़ा रहा था फर्जी शिक्षक | Fake teacher was teaching children for 14 years | Patrika News

14 साल से बच्चों को पढ़ा रहा था फर्जी शिक्षक

locationग्वालियरPublished: Jan 28, 2020 12:29:29 am

Submitted by:

Puneet Shriwastav

पुलिस दबोचने गई तो स्कूल में चल रही थी चाय पार्टीजानकारी मांगने पर फरेबी पुलिस को थमाता था नोटिस

teacher who got the job through fake documents

14 साल से बच्चों को पढ़ा रहा था फर्जी शिक्षक

ग्वालियर। संविदा शाला शिक्षक की भर्ती में फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी हासिल करने वाला शिक्षक 14 साल बाद हवालात में पहुंच गया। उसे बिजौली के सरकारी स्कूल से पुलिस उठा लाई।

उस वक्त स्कूल में चाय पार्टी चल रही थी। सरकारी शिक्षक बनने के तय उम्र सीमा पूरी होने के बावजूद फरेबी ने घालमेल कर नौकरी हासिल की थी। उसे फर्जी तरीके से भर्ती करने में जनपद पंचायत के दो तात्कालीन सीइओ की भी मिलीभगत सामने आई।
फर्जी टीचर को दबोच कर दोनों अधिकारियों पर भी फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया है।
एसआई प्रमोद शर्मा ने बताया बैजल कोठी मुरार में रहने वाले देवदत्त शर्मा ने 14 साल पहले संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन की भर्ती पास की थी। नियम से इस नौकरी के लिए आवेदक की उम्र35 साल तय है। लेकिन देवदत्त की हाईस्कूल और हायर सेकेन्ड्री की मार्कशीट में दर्ज उम्र के हिसाब से साढ़े तीन साल ज्यादा थी।
उसके बावजूद देवदत्त को संविदा शाला शिक्षक की नौकरी मिल गई। उसे मुगलपुरा के सरकारी स्कूल पर पदस्थ किया गया। देवदत्त ने फर्जी तरीके से उम्र में हेरफेर कर सरकारी शिक्षक की नौकरी हासिल की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो