परिवार चुप, पुलिस निरस्त कराएगी रिवॉल्वर लाइसेंस
ग्वालियरPublished: May 25, 2023 03:54:48 pm
रिवॉल्वर साफ करते समय गोली चलने पर घायल


परिवार चुप, पुलिस निरस्त कराएगी रिवॉल्वर लाइसेंस
ग्वालियर. रिवॉल्वर साफ करते समय पति से गोली चलने पर घायल उमा राजपूत और घबराकर सुसाइड की कोशिश रहे उनके पति और बीज कारोबारी की हालत में अब सुधार है। अब दंपती चुप हैं, 24 घंटे बाद भी पुलिस से घटना की शिकायत नहीं की है। इसलिए अब पुलिस जांच और बीज कारोबारी की रिवॉल्वर का लाइसेंस निरस्त कराने की तैयारी में है।