इससे अब इनको फसल विक्रय करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। सरकार ने गेहूं के लिए 2015 रुपए प्रति क्विटल समर्थन मूल्य तय किया है। इस बार सरकार ने किसानों को एसएमएस की प्रतीक्षा करने की बजाय अपनी सुविधा के हिसाब से स्लॉट बुक करने की व्यवस्था की है। पंजीकृत किसान मोबाइल, एमपी ऑनलाइन, सीएससी, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे और उपार्जन केन्द्र पप जाकर स्लॉट बुक करा सकेंगे। सस्लॉट की बैधता तीन कार्यदिवस की रखी गई है।
यह भी पढ़ेंः प्रदेश में बढे बिजली के दाम, इन बातों का रखेंगे खयाल तो बिजली दर नहीं मारेगी झटका
इस तरह से करें स्लॉट बुक
स्लॉट बुकिंग के लिए किसानों को विभाग से लिंक एसएमएस किया जा रहा है। किसान के मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी को पोर्टल पर दर्ज करना पड़ेगा। सुबह 9 से 1 और दोपहर 2 से शाम 6 बजे की पारी में से कोई भी एक स्लॉट बुक हो सकेगा। शनिवार और रविवार को खरीदी गई फसल को गोदामों में पहुंचाया जाएगा, उपार्जन नहीं होगा। फसल विक्रय के लिए किसान द्वारा बुकस्लॉट की वैधता 3 कार्यदिवस होगी।
समस्या होने पर ले सकते हैं सहायता
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि सहकारी समिति, गोदाम स्तर और स्वयं सहायता समूहों को समर्थन मूल्य का काम दिया गया है। किसी भी केन्द्र पर अगर ऑपरेटर, सेल्समेन, प्रबंधक या फिर सर्वेयर परेशान करें तो वे सीधे नोडल अधिकारी, एसडीएम या तहसीलदार को सूचित कर सकते हैं। जिला मुख्यालय पर भी सूचना दे सकते हैं। किसानों की शिकायत का तुरंत समाधान किया जाएगा।