scriptरैम्प पर दिखा फैशन का टशन, अराइवल थीम की ड्रेस पहन बटोरीं तालियां | Fashion trend shown on the ramp, got applause wearing Arrival theme dr | Patrika News

रैम्प पर दिखा फैशन का टशन, अराइवल थीम की ड्रेस पहन बटोरीं तालियां

locationग्वालियरPublished: Aug 08, 2022 12:31:11 pm

Submitted by:

Mahesh Gupta

जेडी इंस्टीट्यूट का आयोजन

रैम्प पर दिखा फैशन का टशन, अराइवल थीम की ड्रेस पहन बटोरीं तालियां

रैम्प पर दिखा फैशन का टशन, अराइवल थीम की ड्रेस पहन बटोरीं तालियां

ग्वालियर.

आइआइटीटीएम में शनिवार को अलग ही नजारा दिखा। नेशनल और इंटरनेशनल मॉडल ने शहर में बनी ड्रेसेस को रैम्प पर कैटवॉक किया। दो घंटे लगातार चले फैशन शो में खूब फैशन का टशन देखने को मिला। मौका था जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की ओर से आयेाजित एनुअल फैशन शो का। मुख्य अतिथि के रूप में जेडी की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मिसेस रूपल दयाल एवं मिस्टर हर्ष दलाल उपस्थित रहे। वहीं कोरियोग्राफर मिस्टर कपिल गोहरी मौजूद रहे। कई राउंड में मॉडल्स का प्रजेंटेशन खूब रहा।
22 डिजाइनर्स ने अलग-अलग थीम पर तैयार की ड्रेस
जेडी की 22 डिजाइनर्स ने अलग-अलग थीम पर ड्रेसेस तैयार कीं, जिसे नेशनल और इंटरनेशनल मॉडल ने पहना। थीम मणिकम, इंटरनेल वारलॉर्ड, अपार्थेड, बे्रकिंग द हेबिट, वार्टूलस फॉर एवर रही। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मनोज बंसल ने बताया कि स्टूडेंट्स ने इस आयोजन के लिए दो माह पहले तैयारी शुरू कर दी थी, जिसका प्रयोग सफल रहा। इस अवसर पर इंटीरियर में भी डिजाइनर में अच्छा प्रयोग किया।

इस थीम पर बटोरीं तालियां

ब्रेकिंग द हैबिट- ड्रेसेस को उन गल्र्स से प्रेरित होकर बनाया गया, जो समाज में लडक़ों की तरह रहना पसंद करती हैं। यह सेमिफॉर्मल कलेक्शन है, जिसमें ऑर्गनिक फेब्रिक का उपयोग किया गया।
अपार्टहेड- इसे भेदभाव से प्रेरित होकर तैयार किया गया। ये कलेक्शन पार्टीवेयर है।

इटर्नल वारलॉर्ड- भविष्य के गेम से प्रेरित होकर गारमेंट्स तैयार किए गए, जिसमें भविष्य की कल्पना कर कैरेक्टर के कॉस्ट्यूम्स डिजाइन कि गए।
वेर्डुरस फॉरेवर- स्टूडेंट्स ने वक्सावा फॉरेस्ट से प्रेरित होकर ड्रेसेस तैयार की, जिसमें दर्शाया गया कि अगर इस सृस्टि में पेड़ नहीं होंगे तो जीवन कितना कठिन हो जाएगा। यह पार्टीवेयर कलेक्शन है।
्र
मणिकम- इन ड्रेसेस को मोतियों से प्रेरित होकर तैयार किया गया। सकारात्मक ऊर्जा को दर्शाने के लिए पार्टीवेयर कलेक्शन तैयार किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो