बेहट थाना के घुसगांव निवासी राममोहन पुत्र पान सिंह गुर्जर छात्र है। वह पिछले काफी समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर वह इधर- उधर भी आता जाता रहा है। एक वर्ष पहले छात्र पान सिंह गुर्जर की मुलाकात रूपनारायण शर्मा और उसके बेटे शिवमोहन शर्मा से हुई। पिता-पुत्र ने भोपाल में मंत्रालय में सरकारी नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। इसके बदल छात्र ने अपने घर से पहले 6 लाख 10 हजार रुपए दिए, लेकिन जब ज्वाॅइनिंग लेटर की बात आई तो टोटल 9.44 हजार रुपए छात्र ने इनको दे दिए। लेकिन नौकरी के नाम पर दिया गया लेटर फर्जी निकला।
मंत्रालय के सामने दिया फर्जी पत्र पिता-पुत्र छात्र को भोपाल मंत्रालय तक ले गए। मंत्रालय के सामने छात्र को बाहर खड़ा करके कुछ देर बाद एक लिफाफे में पत्र लेकर आए और कहा कि अब आप नगरीय प्रशासन विभाग में नौकरी कर सकते हो। इसके लिए कुछ इंतजार करना होगा, लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ तो मामला सामने आया।
गांव के कई लोगों को ठगा दोनों आरोपी अभी तक ऐसे ही कई लोगों को ठग चुके हैं। जब छात्र ने अपनी ठगी की बात गांव में बताई तो काफी लोगों ने कहा कि हमारे साथ ही ऐसा ही हुआ है। इसके बाद छात्र पान सिंह समझ गया कि हमारे साथ ठगी हुई है।
पहले भी कर चुके हैं ठगी मंत्रालय में नौकरी लगवाने के नाम पर एक ठगी का मामला सामने आया है। पिता पुत्र इससे पहले भी ठगी कर चुके है। मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पकड़ शुरू हो गई है।
श्याम सुंदरसिह, टीआइ बेहट