script33 केवी लाइन में रात 1.30 बजे आया फॉल्ट, सुबह 7.30 बजे हुआ ठीक, 20 हजार लोगों की टूटी नींद | Fault occurred at 1.30 pm in the 33 KV line, it happened at 7.30 in th | Patrika News

33 केवी लाइन में रात 1.30 बजे आया फॉल्ट, सुबह 7.30 बजे हुआ ठीक, 20 हजार लोगों की टूटी नींद

locationग्वालियरPublished: Jun 11, 2019 01:12:15 am

Submitted by:

Rahul rai

रात में 1.30 बजे बिजली जाने पर कुछ क्षेत्रों की लाइनें चेंजओवर कर ली गईं, जिससे कुछ इलाकों में बिजली आ गई, फिर भी कई क्षेत्रों में बिजली न आने से बड़ी तादाद में लोगों को रातभर जागना पड़ा।

Fault occurred

33 केवी लाइन में रात 1.30 बजे आया फॉल्ट, सुबह 7.30 बजे हुआ ठीक, 20 हजार लोगों की टूटी नींद

ग्वालियर। 33 केवी लाइन में रविवार रात करीब 1.30 बजे फॉल्ट आने से लक्ष्मीगंज, गोल पहाडिय़ा, गेंडेवाली सडक़, कृष्णा नगर फीडर के करीब 20 हजार लोगों की नींद में खलल पड़ा। सूचना मिलने पर लक्ष्मीगंज के एई हिमांशु शर्मा व केंद्रीय संभाग के महाप्रबंधक दिनेश सुखीजा व फील्ड कर्मचारी फॉल्ट की तलाश में जुट गए। लक्ष्मीगंज सब स्टेशन से लेकर मोतीझील सब स्टेशन तक तलाश की गई। रात में तीन बार फॉल्ट देखा, लेकिन पहाडिय़ों के बीच जंपर में माइनर फॉल्ट आने से अंधेरे में नहीं दिखा। सुबह 5.45 बजे फॉल्ट मिला, तब 7.30 बजे तक ठीक हो सका।
रात में 1.30 बजे बिजली जाने पर कुछ क्षेत्रों की लाइनें चेंजओवर कर ली गईं, जिससे कुछ इलाकों में बिजली आ गई, फिर भी कई क्षेत्रों में बिजली न आने से बड़ी तादाद में लोगों को रातभर जागना पड़ा। यहां बिजली सुबह 6 बजे शुरू हो सकी। बिजलीकर्मी रात में तीन बार फॉल्ट तलाशने के लिए जंगल के रास्ते मोतीझील सब स्टेशन तक पहुंचे। वे 33 केवी लाइन के हर इंसुलेटर, जंपर को अंधेरे में देखते जा रहे थे। इधर, जिन लोगों के यहां बिजली नहीं आ रही थी वे लगातार एफओसी व कॉल सेंटर पर शिकायतें दर्ज करा रहे थे, जिससे एफओसी की संख्या में इजाफा हुआ।
दीनदयाल नगर और जड़ेरुआ में ट्रांसफार्मर की केबल जली
दीनदयाल नगर के समर्थ नगर व न्यू राम विहार तथा जड़ेरुआ में लाइनों पर अधिक लोड बढऩे से रविवार रात में ट्रांसफार्मर की केबल जल गई। केबल बदलवाने के लिए डेढ़ से दो घंटे तक शट डाउन लिया गया। इस दौरान बिजली बंद रहने से दीनदयाल नगर से सिटी सेंटर जोन कॉल सेंटर पर डेढ़ दर्जन उपभोक्ताओं ने शिकायत की। इतनी ही शिकायतें भोपाल एफओसी पर पहुंच गई थीं। इन दोनों जगह पर केबल बदलकर लोड तीनों फेस पर शिफ्ट किया गया।
44 डिग्री में कटौती झेलते रहे उपभोक्ता
सोमवार को शट डाउन लेकर शहर के कई क्षेत्रों में सुधार कार्य कराया गया। इन क्षेत्रों में बिजली सप्लाई सुबह 6 बजे से 10 बजे तक बंद होनी थी। महलगांव सिटी सेंटर में बिजली 11.30 बजे के बाद आई। सुबह जब बिजली बंद की गई उस समय शहर का तापमान 32 डिग्री से अधिक था। 10 बजे 42 डिग्री पर पहुंच गया। 11.30 जब बिजली सप्लाई हुई तब तापमान 44 डिग्री से ऊपर निकल गया। उपभोक्ताओं ने भीषण गर्मी में बिजली कटौती सहन की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो