scriptमहिला एएसआई को बैंक में गिरवी रखा फ्लैट बेचा 7.50 लाख रुपए ठगे, | Female ASI sold 7.50 lakh rupees, pledged flat in bank | Patrika News

महिला एएसआई को बैंक में गिरवी रखा फ्लैट बेचा 7.50 लाख रुपए ठगे,

locationग्वालियरPublished: Jan 24, 2020 11:56:42 pm

Submitted by:

Harpal chauhan

पैसे मांगने पर मुकरा

महिला एएसआई को बैंक में गिरवी रखा फ्लैट बेचा 7.50 लाख रुपए ठगे,

महिला एएसआई को बैंक में गिरवी रखा फ्लैट बेचा 7.50 लाख रुपए ठगे,

ग्वालियर। बैक में गिरवी रखा फ्लैट को बेचकर महिला एएसआई से ७.५० लाख रुपए ठग लिए। करीब १५ साल बाद जब बैक ने नोटिस भेजा तब एएसआई को पता चला। उसने पैसे लौटाने को कहा तो मना कर दिया। परेशान होकर कोतवाली थाने पहुंची। पुलिस को पूरा मामला बताकर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ चार सौ बीसी का मामला दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक कम्पू निवासी अर्चना तिवारी के साथ धोखाधड़ी हुई है। अर्चना १३ वी बटालियन एसएएफ में एएसआई है। उनके पति आरपी तिवारी हैड क्लर्क से रिटायर्ड है। उन्होंने बताया कि वर्ष २००५ में सांई बाबा मंदिर के पास मानव अपार्टमेँट में ओमप्रकाश भार्गव, नौमी सिंह यादव और अवतार सिंह कमरिया से ७.५० लाख रुपए में एक फ्लेट खरीदा था। उसकी रजिस्ट्री भी हो गई। रजिस्ट्री करते समय फ्लैट बेचने वालों ने कहा कि फ्लैट पर न को लोन है न अन्य कोई झगड़ा। इस भरोसे अर्चना ने फ्लैट खरीद लिया था। कुछ दिन पहले यूकों बैंक से उनके पास नोटिस आया। तब पता चला कि फ्लैट पर लोन है। नोटिस देखकर वह दंग रह गई। उन्होंने फ्लैट खरीदने वालो ंसे कहा लेकिन उन्होंने पैसे लौटाने से मना कर दिया। तब उन्होंने कोतवाली थाने में ओमप्रकाश भार्गव, नौमी सिंह यादव, अवतार सिंह कमरिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
एक साल से फ्लैट में घुसने नहीं दिया
आरपी तिवारी ने बताया कि जिन लोगों से उन्होंने फ्लैट खरीदा था उन लोगों ने पिछले एक साल से उन्हें फ्लैट में घुसने नहीं दिया। जब भी वहां जाओं तो उन्हें भगा दिया जाता है। तिवारी का कहना है उन्होने पड़ाव थाने में भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो