script30 हजार में करते थे ऐसा घिनौना काम,पर्दाफाश होते ही अधिकारियों में खलबली | Fetal gender test latest news in hindi | Patrika News
ग्वालियर

30 हजार में करते थे ऐसा घिनौना काम,पर्दाफाश होते ही अधिकारियों में खलबली

ऑपरेशन डिकॉय के तहत दलालों को फंसाया जाल में, धौलपुर और भरतपुर तक थे इनके संपर्क

ग्वालियरJun 06, 2018 / 11:57 am

monu sahu

Fetal gender test

30 हजार में करते थे ऐसा घिनौना काम,पर्दाफाश होते ही अधिकारियों में खलबली

ग्वालियर। मुरार के त्यागी नगर में किराए के मकान में भ्रूण परीक्षण के कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। यहां शहर के अलावा राजस्थान से गर्भवती महिलाओं को लाकर 30 हजार रुपए में भ्रूण परीक्षण किया जा रहा था। सोमवार-मंगलवार रात 1.30 बजे निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आइईसी सेवाएं जयपुर और ग्वालियर पीसीपीएनडीटी टीम ने जाल फैलाकर (डिकॉय ऑपरेशन कर) यहां से दो दलालों मुरार निवासी जितेन्द्र यादव (20) और तानसेन नगर निवासी मदनमोहन (47) को गिरफ्तार किया है। इस दौरान भू्रण परीक्षण के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराने वाला एक दलाल अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए दोनों दलालों को राजस्थान की टीम लेकर गई है।
ऐसे चला घटनाक्रम
भ्रूण परीक्षण करने वाले दलालों का राजस्थान के सीमावर्ती जिले धौलपुर और भरतपुर में भी जाल फैला हुआ था। इन जिलों से गर्भवती महिलाएं ग्वालियर आकर भू्रण परीक्षण कराती हैं तब राजस्थान और ग्वालियर टीम ने प्लान बनाया इन सब की सूचना धौलपुर पीसीपीएनडीटी टीम को पहले से मिल रही थी। दलालों को पकडऩे के लिए टीम ने जाल फैलाया। एक सदस्य ने दलाल जितेन्द्र से संपर्क किया। उसने 30 हजार रुपए में भू्रण परीक्षण करवाने का वादा किया।डील तय होने के बाद एक गर्भवती महिला को यहां आए।
दलाल जितेन्द्र महिला व सहयोगी को मुरार के त्यागी नगर की गलियों में घुमाता हुआ एक मकान ले गया। यहां मौजूद एक व्यक्ति ने महिला की सोनोग्राफी कर भू्रण की जानकारी दी। सहयोगी गर्भवती महिला का इशारा मिलते ही टीम ने छापा मारकर दोनों दलालों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से भ्रूण परीक्षण के लिए ली गई राशि भी बरामद हुई। भ्रूण जांच करने वाला एक व्यक्ति मशीन लेकर फरार हो गया।
कार्रवाई में यह रहे शामिल
डिकॉय ऑपरेशन में ग्वालियर के पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ.अमित रघुवंशी, ऋषि बोहरे, राजस्थान के सीआइ सीताराम, पूरणमल, कांस्टेबल विजयपाल, लालूराम के साथ जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक धौलपुर पंकज शुक्ला, भरतपुर के प्रवीण चौधरी, दौसा के मुनीन्द्र एवं दौसा के डाटा प्रबंधक अमित राठौड़ शामिल थे।
कई निजी अस्पतालों में थे संपर्क
दलाल जितेन्द्र यादव ने त्यागी नगर में एक मकान किराए से ले रखा था, यहां से पूरा रैकेट काम करता था। पकड़े गए दलाल जितेन्द्र और मदनमोहन ने शहर के कई निजी अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारियों से संपर्क होने की बात कही है। ग्वालियर की पीसीपीएनडीटी टीम भी इसे लेकर अब सक्रिय हो गई है।
“त्यागी नगर के एक मकान पर छापामार दो दलाल पकड़े हैं, जिन्हें राजस्थान का दल अपने साथ लेकर चला गया है। किराए के भवन में अल्ट्रासाउंड मशीन से यह लोग जांच करते थे।”
डॉ.अमित रघुवंशी, नोडल अधिकारी, पीसीपीएनडीटी एक्ट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो