scriptFireworks purchases are less visible while stock availability is high | आतिशबाजी की खरीदी कम दिखाई जबकि स्टॉक की उपलब्धता अधिक | Patrika News

आतिशबाजी की खरीदी कम दिखाई जबकि स्टॉक की उपलब्धता अधिक

locationग्वालियरPublished: Oct 13, 2022 11:53:28 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

- मामला गिरवाई स्थित थोक आतिशबाजी कारोबारियों पर जीएसटी राज्य कर विभाग की छापामार कार्रवाई का, बहीखातों में मिली कई अनियमितताएं

आतिशबाजी की खरीदी कम दिखाई जबकि स्टॉक की उपलब्धता अधिक
आतिशबाजी की खरीदी कम दिखाई जबकि स्टॉक की उपलब्धता अधिक
ग्वालियर. दीपावली त्योहार के ठीक पहले जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) राज्य कर विभाग ने प्रदेश सहित गिरवाई स्थित थोक आतिशबाजी बाजार के छह आतिशबाजी कारोबारियों के यहां बुधवार को छापामार कार्रवाई प्रारंभ की थी, पुलिस बल के साथ की गई ये कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रही। बुधवार को विभाग की टीमों के यहां पहुंचने पर दूसरे कारोबारी अपनी दुकानों के शटर गिराकर यहां से गायब हो गए थे। गिरवाई स्थित आतिशबाजी बाजार में 14 कारोबारियों की दुकानों में से जीएसटी विभाग ने सिर्फ 6 कारोबारियों पर ही कार्रवाई की। गुरुवार को कार्रवाई के दौरान टीमों को बड़ी संख्या में कारोबारियों के स्टॉक में अंतर पाया गया। कारोबारियों की खरीदी के बिलों से स्टॉक का मिलान किया गया, इसमें अधिकारियों ने पाया कि थोक कारोबारियों ने कंपनियों से पटाखों की खरीदी कम दिखाई है, जबकि स्टॉक की उपलब्धता काफी अधिक है। जिन दुकानों पर जीएसटी विभाग ने कार्रवाई की थी, उन्हें सील किया गया था। गुरुवार को स्टॉक की गणना के बाद इन्हें खोल दिया गया। जीएसटी राज्य कर संभाग एक की ज्वाइंट कमिश्नर मिक्की अग्रवाल ने बताया कि कार्रवाई अभी भी जारी है, कारोबारियों के यहां से बड़ी मात्रा में स्टॉक मिला है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.