script

दशहरे के जलसे में फायरिंग, १५० की भीड़ में गोली चलाने वाले की तलाश

locationग्वालियरPublished: Oct 10, 2019 12:28:14 am

Submitted by:

Puneet Shriwastav

स्कूल के पास चली गोलियां, वीडियो वायरल

Bullets near school, video viral

Firing in Dussehra, searching for 150 mobs

पुनीत श्रीवास्तव@ग्वालियर। दशहरे के जलसे में निकाले जा रहे जुलूस में मंगलवार नदी गेट पर ताबडतोड हवाई फायर हुए। जुलूस बजरंग दल और विहिप का बताया गया है। फायरिंग करने वालों के फुटेज सामने आने पर पुलिस भीड में गोली चलाने वाले एफआइआर दर्ज की है। लेकिन रिपोर्ट दर्ज कराते वक्त पुलिसकर्मी और अधिकारी सामने आने से बचते रहे। लंबी कवायद के बाद झांसी रोड पुलिस ने कार्रवाई की।
मंगलवार को नदी पर स्कूल के पास से दशहरे पर जुलूस निकाला जा रहा था। उसमें करीब डेढ दौ सौ लोगों की भीड नारेबाजी करते हुए जुलूस में शामिल थे। इनमें कुछ लोग तलवारे और बंदूक लिए थे। तब जुलूस में शामिल एक बंदूक धारी ने हवा में तीन चार फायर ठोंक दिए। फायरिंग का कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सरेआम फायरिंग का मामला सामने आया तो पुलिस हरकत में आई। बीच सडक़ पर गोली चलाने पर पुलिस अधिकारियों ने एफआईआर के आदेश दिए। जुलूस में इंदरगंज और झांसी रोड पुलिसकर्मियों की डयूटी थी। इसलिए उनकी शिकायत पर फायरिंग करने वाले पर रिपोर्ट दर्ज कराना थी। लेकिन पुलिसकर्मी शिकायतकर्ता बनने से बचने की कोशिश में लग गए। काफी देर जददोजहद चलती रही कि कौन फरियादी बनेगा। लंबी कवायद के बाद झांसी रोड पुलिस ने आरक्षक राजकुमार की शिकायत पर १५० लोगों की भीड में फायरिंग करने वाले धारा ३३६ के तहत एफआइआर दर्ज की।

ट्रेंडिंग वीडियो