शहर भर में व अन्य जिलो में स्मार्ट सिटी द्वारा चल रही सूत्र सेवा की समीक्षा बैठक मंगलवार को बालभवन में हुई। जिसमें निगमायुक्त ने कहा कि परियोजना का आम नागरिकों को अधिक फायदा मिले व शहर में चल रही स्मार्ट बसों के निर्धारित मार्गों पर उनके फेरों की संख्या को बढाने के साथ जीपीएस ट्रैकिंग के माध्यम से निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि नई बसों की निविदा को राजस्व आधारित बनाकर और उपयोगी बनाने का प्रयास किया जाए। बैठक में नगर निगम की सीमा से लगे 25 किलोमीटर की परिधि में स्मार्ट बसों के नए मार्गों को लेकर निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द रूट मैप तैयार किए जाएं। इसके अलावा स्मार्ट सिटी के बस स्टैंड पर यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने को भी कहा गया। बैठक में स्मार्ट सिटी के अधिकारी, ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।