पहले सीवर के लिए, अब सड़क के लिए खोद रहे सड़क
ग्वालियरPublished: Oct 17, 2023 05:40:05 pm
नगर निगम अधिकारी और ठेकेदारों में समन्वय नहीं... इनकी मनमानी से हो रही सरकारी फंड की बर्बादी


पहले सीवर के लिए, अब सड़क के लिए खोद रहे सड़क
ग्वालियर. नगर निगम में अधिकारी और ठेकेदार मनमानी से काम कर धन की बर्बादी कर रहे हैं। शहर के एबी रोड गिरवाई हारकोटा सीर, रामदास घाटी से पारदी मोहल्ला, बिरला नगर, डीडी नगर, भीमनगर व जीवाजीगंज क्षेत्र में पूर्व में पाइप लाइन डालने के लिए सड़क खोदी गई, अब फिर से खुदाई कर लाइन डाली जा रहा है। ठेकेदार का कहना है कि हारकोटा सीर, रामदास घाटी से पारदी मोहल्ला, डीडी नगर में पानी की लाइन डाली जा रही है। पूर्व में यहां सीवर की लाइन डाली गई थी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बनाने से पूर्व ही पानी व सीवर की लाइन क्यों नहीं डाली जाती। बार-बार सड़क खोदने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है।
शहर के इन क्षेत्रों में लाइन डालने से बिगड़ी सड़कों की सूरत
छह महीने में दूसरी बार कर रहे खुदाई
हारकोटा सीर : एबी रोड गोल पहाड़िया से जुड़ी हारकोटा सीर की सड़क की खुदाई कर यहां अब पानी की लाइन डाली जा रही है। जबकि छह महीने पूर्व यहां सीवर की लाइन डाली गई थी, जो अभी भी आधी-अधूरी पड़ी है।
छह महीने पहले ही बनी सड़क खोदी
रामदास घाटी से पारदी मोहल्ला : यहां पानी की लाइन डालने के लिए छह महीने पूर्व बनी सड़क की खुदाई कर लाइन डाली जा रही है। जबकि पूर्व में यहां सीवर की लाइन व कुछ मोहल्लों तक पानी की लाइन भी डाली गई थी।
कुछ दिन में ही टूट गई पानी की लाइन
डीडी नगर : दीनदयाल नगर में कुशवाह मार्केट में छह महीने पूर्व पानी की लाइन डाली गई थी, लेकिन यह लाइन अब टूट गई है और अब फिर से लाइन को डाला जा रहा है। सड़क का निर्माण कार्य भी काफी धीमी गति से चल रहा है।
आए दिन फूट जाती है पेयजल लाइन
जीवाजीगंज क्षेत्र : जीवाजी गंज क्षेत्र में भी आए दिन लाइन फूटती रहती है, जबकि छह महीने पूर्व ही यहां सड़क बनाने के दौरान लाइन को बदलकर नई लाइन डाली गई थी। अब फिर से लाइन डालने सड़क खोद रहे हैं।