ग्वालियरPublished: Dec 04, 2022 08:20:26 am
deepak deewan
प्रतिमा हटाने पर पथराव, ग्वालियर के चरखा में उपद्रव
भितरवार (ग्वालियर). एमपी में पुलिस पर पत्थर बरसाए गए जिसमें टीआइ सहित पांच जवान घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्वालियर के चरखा में यह उपद्रव हुआ है. यहां अंबेडकर प्रतिमा हटाने पर विवाद हुआ जिसके बाद पुलिस पर पथराव कर दिया गया. प्रतिमा हटाने पहुंचे अमले पर गुस्साए ग्रामीणों ने हमला कर दिया और वाहनों के कांच फोड़ दिए।