ग्वालियर

पांच हजार का ईनामी पकड़ा

दो साल पहले हुए सनसनीखेज रामप्रकाश हत्याकांड के आरोपी भूरा यादव को आज मुरार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ग्वालियरSep 01, 2015 / 02:41 pm

ग्वालियर ऑनलाइन

Accuse Arrested

ग्वालियर। दो साल पहले हुए सनसनीखेज रामप्रकाश हत्याकांड के आरोपी भूरा यादव को आज मुरार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी हरिनारायणचारी मिश्रा को आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी की पांच हजार का ईनामी भूरा यादव बड़ा गांव तिराहे पर आने वाला है। उन्होने मुरार थाना टीआई रत्नेश सिंह को घेराबंदी के निर्देश दिये। जिसके बाद घेराबंदी कर इनामी आरोपीको गिरफ्तार किया गया। भूरा यादव से पुलिस ने 315 बोर का कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किये हैं।






Hindi News / Gwalior / पांच हजार का ईनामी पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.