scriptएमपी में तैयार हो रही सैंकड़ों फूड प्रोसेसिंग यूनिट, हजारों लोगों को मिलेगा काम | Food processing unit being prepared in MP, people will get work | Patrika News

एमपी में तैयार हो रही सैंकड़ों फूड प्रोसेसिंग यूनिट, हजारों लोगों को मिलेगा काम

locationग्वालियरPublished: Jan 25, 2022 09:02:20 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

प्रदेश में जल्द शुरू होंगीं 200 फूड प्रोसेसिंग यूनिट
 

Food Processing Industry: ...तो राज्य में होगा 7000 करोड़ का करोबार

Food Processing Industry: …तो राज्य में होगा 7000 करोड़ का करोबार

ग्वालियर. किसानों को उन्नत खेती की तकनीक की जानकारी देने के साथ ही प्रशिक्षण देने के लिए प्रदेश के 20 विकासखंडों में 200 फूड प्रोसेसिंग यूनिट एक साथ शुरुआत होगी। अब यह यूनिट अलग-अलग जिलों में शुरू करने के लिए योजना अमल में लाई जा रही है।
स्व सहायता समूह जुड़ेंगे
आने वाले तीन वर्ष में चरणबद्ध तरीके से प्रदेश के 52 जिलों में 10 हजार 500 यूनिट स्थापित करने की भी तैयारी है। खाद्य प्रसंस्करण के लिए तैयार हो रही इन इकाइयों से ‘स्वयं सहायता समूहों को जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। योजना में ग्वालियर विकासखंड के मुरार और घाटीगांव को भी शामिल किया गया है। फूड प्रोसेसिंग की तकनीक और टमाटर सहित अन्य उद्यानिकी फसलों की तकनीक को समझाने के लिए नीदरलैंड के विशेषज्ञों की मदद किसानों को मिलेगी।
ग्वालियर चंबल का यह है प्लान

-अंचल के किसानों के लिए बेहटा में तैयार हो रही टिश्यू कल्चर लैब एटोपोरियम आधुनिक सिस्टम से लैस होगी।

-एटोपोरियम तकनीक से लैस होने वाली यह मध्यप्रदेश की पहली लैब होगी।
-किसान प्रशिक्षण केन्द्र का काम 1 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा।

-नूराबाद में 10 करोड़ रुपए की लागत से एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना की जा रही है।

इतने लोगों को मिलेगा
-फूड प्रोसेसिंग इकाइयों के माध्यम से किसानों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

-इकाई लगाने वाले कृषकों को 500 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

-फूड प्रोसेसिंग इकाइयों से स्वयं सहायता समूहों के 85 हजार सदस्यों को काम मिलेगा।
तीन साल का लक्ष्य
– वर्ष 2022 में 200 इकाई तैयार हो जाएंगी।

-वर्ष 2022-23 में 3 हजार इकाई लगेंगी।

– वर्ष 2023-24 में 5 हजार इकाई लगेंगी।

-वर्ष 2024-25 में 2500 इकाई लगेंगी।
यह भी पढ़ें : 10 वीं-12 वीं ओपन स्कूल के परिणाम घोषित-चेक करने यहां करें क्लिक

प्रशिक्षण दिलाया जाएगा

प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की प्लानिंग तैयार हो चुकी है। 20 विकासखंडों में 200 यूनिट का काम प्रारंभिक चरण में शुरू हो चुका है। किसानों उद्यानिकी का उन्नत प्रशिक्षण देने के लिए उद्यानिकी विशेषज्ञों के माध्यम से तकनीकी प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। ग्वालियर-चंबल के किसानों के लिए नूराबाद में एक्सीलेंस सेंटर बनकर तैयार होगा, जबकि मुरार के बेहटा में आलू टिश्यू कल्चर लैब का काम शुरू हो चुका है। फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए भी 36 किसानों को स्वीकृत मिली है।
-भारत सिंह कुशवाह, उद्यानिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

ट्रेंडिंग वीडियो