चुनाव ड्यूटी से मुक्ति के लिए करानी मेडीकल बोर्ड से जांच, सर्टिफिकेट के आधार पर ही होगा फैसला
ग्वालियरPublished: Sep 22, 2023 11:13:16 am
चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए आने लगी हैं सिफारिशें, ड्यूटी से बचना चाहते हैं


चुनाव ड्यूटी से मुक्ति के लिए करानी मेडीकल बोर्ड से जांच, सर्टिफिकेट के आधार पर ही होगा फैसला
ग्वालियर। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जानी है। इस ड्यूटी से बचने के लिए अभी से सिफारिशें आना शुरू हो गई हैं। बीमारी का बहाना बनाया जा रहा है। लेकिन प्रशासन ने भी ड्यूटी से छूट के लिए नए आदेश जारी किए हैं। जो अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी से छूट चाहता है उसे पहले मेडीकल बोर्ड से परीक्षण करना होगा। मेडीकल बोर्ड तय करेगा कि संबंधित व्यक्ति चुनाव ड्यूटी के लिए फिट है या नहीं। मेडीकल रिपोर्ट के आधार पर ही फैसला लिया जाएगा। विभाग प्रमुख के माध्यम से आवेदन भेजना होगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार सिंह ड्यूटी से मुक्ति पर सुनवार्ई करेंगे।