scriptFor Home Minister Shah, there will be a change in traffic on 5 roads | HOMEMINISTER AMIT SHAH VISIT: आज अगर घर से निकलें और परेशानी से बचना है तो इन रास्तों पर जाने की बजाय अपनाएं वैकल्पिक रास्ते | Patrika News

HOMEMINISTER AMIT SHAH VISIT: आज अगर घर से निकलें और परेशानी से बचना है तो इन रास्तों पर जाने की बजाय अपनाएं वैकल्पिक रास्ते

locationग्वालियरPublished: Oct 16, 2022 12:11:07 am

Submitted by:

Dharmendra Trivedi

राजमाता विजयाराजे विमानतल के नए टर्मिनल के शिलान्यास और हितग्राही सम्मेलन के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को अपरान्ह तीन बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। ग्रहमंत्री के चार घंटे के दौरे के लिए शहर के 5 मुख्य मार्गों पर करीब आठ घंटे के लिए यातायात पूरी तरह से बंद रखा जाएगा।

HOMEMINISTER AMIT SHAH VISIT: आज अगर घर से निकलें और परेशानी से बचना है तो इन रास्तों पर जाने की बजाय अपनाएं वैकल्पिक रास्ते
HOMEMINISTER AMIT SHAH VISIT: आज अगर घर से निकलें और परेशानी से बचना है तो इन रास्तों पर जाने की बजाय अपनाएं वैकल्पिक रास्ते
ग्वालियर। महाराजपुरा, डीडी नगर, गोला का मंदिर, सात नंबर चौराहा, बैंक कॉलोनी, इंद्रमणि नगर, दुल्लपुर सहित 40 से अधिक कॉलोनियोंं के रहवासी अगर रविवार को घर से निकलें तो पहले से ही वैकल्पिक मार्ग का चयन कर लें, क्योंंकि इन सभी क्षेत्रों को जोडऩे वाले मुख्य मार्ग पूरी तरह से बंद रहेंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.