HOMEMINISTER AMIT SHAH VISIT: आज अगर घर से निकलें और परेशानी से बचना है तो इन रास्तों पर जाने की बजाय अपनाएं वैकल्पिक रास्ते
ग्वालियरPublished: Oct 16, 2022 12:11:07 am
राजमाता विजयाराजे विमानतल के नए टर्मिनल के शिलान्यास और हितग्राही सम्मेलन के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को अपरान्ह तीन बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। ग्रहमंत्री के चार घंटे के दौरे के लिए शहर के 5 मुख्य मार्गों पर करीब आठ घंटे के लिए यातायात पूरी तरह से बंद रखा जाएगा।


HOMEMINISTER AMIT SHAH VISIT: आज अगर घर से निकलें और परेशानी से बचना है तो इन रास्तों पर जाने की बजाय अपनाएं वैकल्पिक रास्ते
ग्वालियर। महाराजपुरा, डीडी नगर, गोला का मंदिर, सात नंबर चौराहा, बैंक कॉलोनी, इंद्रमणि नगर, दुल्लपुर सहित 40 से अधिक कॉलोनियोंं के रहवासी अगर रविवार को घर से निकलें तो पहले से ही वैकल्पिक मार्ग का चयन कर लें, क्योंंकि इन सभी क्षेत्रों को जोडऩे वाले मुख्य मार्ग पूरी तरह से बंद रहेंगे।