पार्टिसिपेंट्स सीख रहे स्ट्राइक, ग्रोइन और हील पाम स्ट्राइक
रानी एंड गब्बर मार्शल आट्र्स की ओर से सेल्फ डिफेंस कैंप की शुरुआत हो अलग-अलग स्कूल्स में चुकी है। इसमें गल्र्स और बॉयज को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं। डायरेक्टर सीता पाणीग्राही ने बताया कि समर कैंप 2 मई से शुरू होने जा रहा है। इसमें गल्र्स की संख्या मार्शल आट्र्स की ट्रेनिंग लेने में ज्यादा है। कैंप में कराते, मार्शल आर्ट, कराते ताइक्वांडो, सेल्फ डिफेंस, योगा, पॉवर योगा, योगा थेरेपी मेडिटेशन, स्पोकन इंग्लिश, पर्सनालिटी डवपलपमेंट की क्लास दी जाएगी।
रानी एंड गब्बर मार्शल आट्र्स की ओर से सेल्फ डिफेंस कैंप की शुरुआत हो अलग-अलग स्कूल्स में चुकी है। इसमें गल्र्स और बॉयज को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं। डायरेक्टर सीता पाणीग्राही ने बताया कि समर कैंप 2 मई से शुरू होने जा रहा है। इसमें गल्र्स की संख्या मार्शल आट्र्स की ट्रेनिंग लेने में ज्यादा है। कैंप में कराते, मार्शल आर्ट, कराते ताइक्वांडो, सेल्फ डिफेंस, योगा, पॉवर योगा, योगा थेरेपी मेडिटेशन, स्पोकन इंग्लिश, पर्सनालिटी डवपलपमेंट की क्लास दी जाएगी।
क्रिकेट का प्रशिक्षण शिविर 2 मई से
कैलाशवासी माधवराव सिंधिया स्पोट्र्स एकेडमी की ओर से 2 मई से एमपीसीटी ग्राउंड में क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। अध्यक्ष संजय क_ल ने बताया कि योग प्रशिक्षक अंजनी शर्मा प्रतिभागियों को योग प्रशिक्षण देंगी एवं शारीरिक स्वास्थ्य, प्रशिक्षण कला व संतुलित आहार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देंगी। साथ ही कोच द्वारा क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कैलाशवासी माधवराव सिंधिया स्पोट्र्स एकेडमी की ओर से 2 मई से एमपीसीटी ग्राउंड में क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। अध्यक्ष संजय क_ल ने बताया कि योग प्रशिक्षक अंजनी शर्मा प्रतिभागियों को योग प्रशिक्षण देंगी एवं शारीरिक स्वास्थ्य, प्रशिक्षण कला व संतुलित आहार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देंगी। साथ ही कोच द्वारा क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जीवाजी क्लब में लगेंगे दो समर कैंप
जीवाजी क्लब में इस बार दो समर कैंप एक मई से लगने जा रहे हैं। ये अलग-अलग संस्थाओं द्वारा लगाया जाएगा। कैंप में टेबल टेनिस, बैडमिंटन, पेंटिंग, चेस, रॉक क्लाइंबिंग, टारगेट शूटिंग, स्वीमिंग आदि एक्टिविटी को शामिल किया जाएगा। वैसे बच्चों का रुझान एडवेंचर एक्टिविटी की ओर अधिक देखने को मिल रहा है।
जीवाजी क्लब में इस बार दो समर कैंप एक मई से लगने जा रहे हैं। ये अलग-अलग संस्थाओं द्वारा लगाया जाएगा। कैंप में टेबल टेनिस, बैडमिंटन, पेंटिंग, चेस, रॉक क्लाइंबिंग, टारगेट शूटिंग, स्वीमिंग आदि एक्टिविटी को शामिल किया जाएगा। वैसे बच्चों का रुझान एडवेंचर एक्टिविटी की ओर अधिक देखने को मिल रहा है।
एलएनआइपीई में कैंप 9 मई से, रजिस्ट्रेशन 6 मई से
एलएनआइपीई में डेढ़ माह के समर कैंप की शुरुआत 9 मई से होने जा रही है। इसमें क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल, बॉस्केट बॉल, म्यूजिक, स्केटिंग, योगा, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, एरोबिक्स, जिम्नास्टिक आदि खेल को शामिल किया गया है। संस्था के कोच प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे।
एलएनआइपीई में डेढ़ माह के समर कैंप की शुरुआत 9 मई से होने जा रही है। इसमें क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल, बॉस्केट बॉल, म्यूजिक, स्केटिंग, योगा, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, एरोबिक्स, जिम्नास्टिक आदि खेल को शामिल किया गया है। संस्था के कोच प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे।
समर फेस्टिवल में फन और फिटनेस
गोल्डन इवेंट की ओर से एक मई से समर फेस्टिवल शुरू होगा। इसमें योगा, क्रिकेट, ड्रॉइंग, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, मेहंदी, बास्केटबॉल, स्केटिंग आदि एक्टिविटी कराई जाएंगी। डायरेक्टर आशीष चौहान ने बताया कि यह फेस्टिवल 10 जून तक चलेगा।
गोल्डन इवेंट की ओर से एक मई से समर फेस्टिवल शुरू होगा। इसमें योगा, क्रिकेट, ड्रॉइंग, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, मेहंदी, बास्केटबॉल, स्केटिंग आदि एक्टिविटी कराई जाएंगी। डायरेक्टर आशीष चौहान ने बताया कि यह फेस्टिवल 10 जून तक चलेगा।