scriptफोर्ट रोड का पुल बन गया कचरा घर, राहगीर परेशान | Fort Road bridge becomes garbage house, passerby upset | Patrika News

फोर्ट रोड का पुल बन गया कचरा घर, राहगीर परेशान

locationग्वालियरPublished: Oct 23, 2020 06:59:41 pm

हजीरा से किला गेट की तरफ जाने वाली सड़क पर स्वर्ण रेखा नाले पर 12 साल पहले पुल बनाया गया था। पुल बनाने का मकसद था कि सड़क चौड़ी हो जाएगी और वहां से गुजरने वाले यातायात का आवागमन सुलभ हो जाएगा…

cms-1

फोर्ट रोड का पुल बन गया कचरा घर, राहगीर परेशान

ग्वालियर . हजीरा से किला गेट की तरफ जाने वाली सड़क पर स्वर्ण रेखा नाले पर 12 साल पहले पुल बनाया गया था। पुल बनाने का मकसद था कि सड़क चौड़ी हो जाएगी और वहां से गुजरने वाले यातायात का आवागमन सुलभ हो जाएगा, लेकिन पुल बनाने के बाद पुल पर यातायात तो शुरू नहीं हो सका, बल्कि पुल पर लोगों ने कचरा डालकर उसे डंपिंग ग्राउंड जरूर बना दिया है।
ज्ञात रहे कि भाजपा वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सिंह तोमर ने फोर्ट रोड पर स्वर्ण रेखा नाले पर पुल का शिलान्यास करीब 12 साल पहले किया था। उसके बाद पुल के आसपास कपड़ों की कुछ दुकानों को तोड़कर वहां सड़क चौड़ी करके पुल बनाया गया, लेकिन पुल पर वाहनों का आवागमन तो शुरू नहीं हो सका, बल्कि पुल पर लोगों कचरा डालना शुरू कर दिया, जिससे पुल कचरा घर बनकर रह गया है। पुल पर कचरा डालने से आसपास रहने वाले लोगों का बदबू की वजह से रहना ही दूभर हो गया है। साथ ही पुल पर कचरा होने के कारण वहां अक्सर जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है। सड़क पर पड़े कचरे का हटाने के लिए नगर निगम भी ध्यान नहीं देता है, अगर निगम इस पर कार्रवाई करे तो लोग वहां कचरा डालना बंद कर दें, जिससे पुल बनने का लोगों को फायदा भी मिल सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो