scriptलोडिंग वाहन में सात बैठे मिले खिलाई कसम नहीं तोडेंगे नियम | Found seven sitting in loading vehicle | Patrika News

लोडिंग वाहन में सात बैठे मिले खिलाई कसम नहीं तोडेंगे नियम

locationग्वालियरPublished: Mar 29, 2020 12:57:43 am

Submitted by:

Puneet Shriwastav

पकडे तो गाय के चारे का दिया हवालापुलिस ने कराई सडक पर परेड, खिलाई कसम नहीं तोडेंगे नियम

Cited the cow's fodder if caught

लोडिंग वाहन में सात बैठे मिले खिलाई कसम नहीं तोडेंगे नियम

ग्वालियर। कोरोना वायरस नहीं फैले लोगों को तमाम तरीकों से हर वक्त समझाया जा रहा है एक दूसरे से दूर रहो। उसके बावजूद लोग गंभीर नहीं है। षनिवार को हजीरा चैराहे पर लोडिंग वाहन में मवेषियों का चारा लादकर ले जा रहे सात लोग इसी लापरवाही में पकडे गए। सातों चारे के साथ लोडिंग गाडी में लदे थे।
तमाम नसीहत के बावजूद लापरवाही देखकर पुलिस भी सकते में आ गई। सभी को गाडी से नीचे उतारा तो बचने के लिए इन लोगों ने दुहाई दी लाॅक डाउन की वजह से तमाम गायें भूखी हैं, गौषाला की देखभाल करने वाले महाराज ने उन्हें गायों को चारा डालने का काम सौंपा है।
सडक पर मुर्गा बनाया, कसम खिलाई नहीं तोडेंगे नियम
हजीरा टीआई आलोक परिहार ने बताया कोरोना से बचाव के लिए सोषल डिस्टेसिंग जरुरी है, गाडी में सवार लोग जानबूझकर उसकी अनदेखी कर रहे थे। इसलिए उन्हें गाडी से उतार कर सडक पर मुर्गा बनाया, कसम खिलवाई कि दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे। लापरवाही उनके अलावा परिवार और आसपास के लोगों की जान के लिए खतरा बन सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो