scriptFour commissioners changed in 6 years, crores spent yet hand carts did | 6 साल में बदले चार आयुक्त, करोडों खर्च फिर भी हॉकर्स जोन में नहीं पहुंचे हाथ ठेले | Patrika News

6 साल में बदले चार आयुक्त, करोडों खर्च फिर भी हॉकर्स जोन में नहीं पहुंचे हाथ ठेले

locationग्वालियरPublished: Jul 09, 2023 05:35:43 pm

नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों की सडक़ों को ठेला मुक्त बनाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन निगम की यह मुहिम राजनीतिक, जनप्रतिनिधि, छुटपूट नेताओं के दबाव...

gwalior hawkers zone
6 साल में बदले चार आयुक्त, करोडों खर्च फिर भी हॉकर्स जोन में नहीं पहुंचे हाथ ठेले
ग्वालियर. नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों की सडक़ों को ठेला मुक्त बनाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन निगम की यह मुहिम राजनीतिक, जनप्रतिनिधि, छुटपूट नेताओं के दबाव के चलते पूरी नहीं हो पा रही है। बीते छह साल में निगम में चार आयुक्त आए और गए लेकिन आज तक शहर की सडक़ों से हाथठेले को हॉकर्स जोन में शिफ्ट नहीं कर पाए है। जबकि निगम की ओर से इन हॉकर्स जोन पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके है। उसके बाद भी स्थिति ज्यू की त्यू है। यही कारण है कि ङ्क्षशदे की छावनी रोड, फालका बाजार, इंदरगंज से ऊंट पुल रोड, हजीरा क्षेत्र, गोलपहाडिय़ा सहित अन्य क्षेत्रों में सडक़ों पर ठेले लगे हुए नजर आ रहे हैं और इनसे आए दिन जहां जाम लग रहा है। वहीं यह मदाखलत अधिकारियों से मारपीट भी कर रहे है। सड़क पर ठेले लगे होने से शहर के सभी हॉकर्स जोन खाली पड़े हुए है। इससे यह बात साफ होती दिख रही है कि राजनीति,जनप्रतिनिधि व छुटपुट नेताओं के चलते अधिकारी भी इन हाथ ठेले वालों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट करना नहीं चाहते है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.