script

COVID 19 : भिंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 8

locationग्वालियरPublished: May 11, 2020 10:01:38 pm

Submitted by:

Gaurav Sen

four new cases found in bhind : जानकारी के मुताबिक 8 मई को 9 कस्बा निवासी रवि कुमार राठौर और 9 मई को गोहद के रामनगर निवासी प्रदीप कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी

four new cases found in bhind

four new cases found in bhind

भिण्ड . भिंड जिले के लिए कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है हालात यह है कि बीते 4 दिन से लगातार कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जा रही हैं । 8 मई से लेकर 11 मई तक 8 को रोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं ।

जानकारी के मुताबिक 8 मई को 9 कस्बा निवासी रवि कुमार राठौर और 9 मई को गोहद के रामनगर निवासी प्रदीप कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी जबकि 10 मई को एक साथ दो लोग पॉजिटिव पाए गए जिनमें एक भिंड शहर के हाउसिंग कॉलोनी निवासी विशु कुमार जैन और नयागांव थाना क्षेत्र के ग्राम देवी का पुरा निवासी मनोज कुमार पॉजिटिव पाए गए। सोमवार की देर शाम आई कोरोना संक्रमित मरीजों की कोविड 19 सैंपल की रिपोर्ट में एक साथ चार मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें ग्राम धराई निवासी- रोहित पुत्र होम सिंह, ग्राम दिव्या पुरा निवासी दिलीप पुत्र तहसीलदार, ग्राम लाला का पुरा निवासी सोनू पुत्र रविंद्र सिंह और ग्राम पुरा अटेर निवासी श्याम सुंदर पुत्र दिनेश के नाम शामिल हैं।

यहां बता दें कि यह सभी लोग बाहरी राज्यों से आए थे। स्वास्थ्य महकमा इनकी यात्रा के बारे में बारीकी से जानकारी ले रहा है। लगातार बढ़ रहे को रोना पॉजिटिव मरीजों के चलते लोगों में दहशत फैल गई है स्थिति यह है कि लोग अब अपने कॉलोनी और गलियों को सोते ही बंद करने लगे हैं

ट्रेंडिंग वीडियो