फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाटसएप की फिशिंग साइट से ठगी का कारोबार
ग्वालियरPublished: Jan 05, 2022 07:26:50 pm
ऑनलाइन बैंक खातों के जरिए फर्जी खाते खोल रहे ठग
सोशल मीडिया की फर्जी साइटस को असली समझ रहे लोग


फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाटसएप की फिशिंग साइट से ठगी का कारोबार
ग्वालियर। साइबर अपराधी, लोगों को ठगने के लिए हर दिन नए पैंतरे अपना रहे हैं। ठगों ने व्हाटसएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित उन सोशल साइटस को जरिया बनाया है जिनके लोग आदी हो चुके हैं। जालसाज इन सोशल साइटस की फिशिंग साइटस बनाकर लोगों को झांसे में लेकर उनके खातों को खाली कर रहे हैं। ऐसी साइट के करीब ३९ हजार से ज्यादा फर्जी लॉगिन पेजों को लोगों से ठगी करने में खोजा जा चुका है। ठगों के लिए बैंक में ऑनलाइन खाता खोलना भी फायदे का सौदा साबित हो रहा है।