scriptएटीएम का नंबर पूछा औरा लगा दी हजारों की चपत | fraud with atm, 35 thousand withdrawn | Patrika News

एटीएम का नंबर पूछा औरा लगा दी हजारों की चपत

locationग्वालियरPublished: Apr 25, 2016 12:54:00 pm

Submitted by:

Shyamendra Parihar

 सोमवार को ठगों ने एक मजदूर को अपना निशाना बनाया और उससे 35 हजार रुपए ठग लिए।

fraud with atm

fraud with atm


ग्वालियर। एटीएम कार्ड से ठगी की वारदातों के ग्राफ में अभी भी कोई कमी आती दिखाई नहीं दे रही है। सोमवार को ठगों ने एक मजदूर को अपना निशाना बनाया और उससे 35 हजार रुपए ठग लिए। ठगों ने ये रकम पांच बार ट्रांजेक्शन करके निकाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि शहर में एटीएम क्लोनिंग और कार्ड नंबर पूछकर एटीएम से पैसे निकालने की वारदातें बढ़ रही हैं।

जानकारी के मुताबिक शहर के श्रीनगर कॉलोनी में रहने वाले मजदूर का एसबीआई बैंक में खाता है, जिसका एटीएम कार्ड भी है। मजदूर को ठगों ने फोन करके एटीएम कार्ड का नंबर पूछा और पांच ट्रांजेक्शन में 35 हजार रुपए निकाल लिए। घटना का पता सोमवार को पता चला जब मजदूर ने अपने खाते का बैलेंस चैक किया। खाते से पैसे गायब होने की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस शिकायत पर कार्रवाई कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो