scriptपहली खेप में जवानों को ठगा, दोबारा ठगी के लिए बदली थी यूनिट | Frauded on the pretext of making a contract to make a license | Patrika News

पहली खेप में जवानों को ठगा, दोबारा ठगी के लिए बदली थी यूनिट

locationग्वालियरPublished: Jan 21, 2020 12:12:43 am

Submitted by:

Puneet Shriwastav

यूनिट बदल कर पहुंचे अलर्ट थे जवान तो धरालाइसेंस बनाने का ठेका बनाने का झांसा देकर ठगी

Frauded on the pretext of making a contract to make a license

frode

पुनीत श्रीवास्तव@ग्वालियर। मुरार के सेन्य परिसर में घुसकर घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का झांसा देकर जवानों से पैसा ऐंठने वाले दोनों ठग करीब १५ दिन पहले भी आर्मी एरिया में आए थे।

उस वक्त दोनों ने कई जवानों को इसी तर्ज पर ठगा था। उनसे वादा कर गए थे दोबारा फिर आएंगे जिन लोगों को लाइसेंस बनवा होगा तब वह संपर्क कर लें। लेकिन उनके जाने के बाद सेन्य इलाके में खबर फैल गई थी दो लोग लाइसेंस बनाने का ठेका बनाने का झांसा देकर ठगी कर गए हैं।
इसलिए बाकी लोग अलर्ट थे। दूसरी खेप ठग आए तो लेकिन उस यूनिट में नहीं गए जहां पहली बार लोगों को ठगा था। उन्हें उम्मीद नहीं थी बाकी यूनिट में उनके बारे में जानकारी मिल चुकी है।
इसलिए जब दोनों ११ कुुमांऊ यूनिट में पहुंचे तो जवानों ने उन्हें धर लिया। सोमवार को दोनों ठगों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
आसानी से ठगी के लिए चुना आर्मी एरिया
ठग अमित गुलेरिया इश्वर नगर पठानकोट और सुरेश बालिया ने पकडे जाने के बाद सेना अधिकारियों को बताया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ दफतर के कई बार चक्कर लगाने पड़ते हैं।
उन्हें पता है कि जवानों को सेना परिसर से कई बार बाहर जाने के लिए अवकाश नहीं मिल सकता। घर बैठे लाइसेंस बन सकता है। यह सुनकर कई जवान झांसे में आएंगे। इसलिए उन्हेंं टारगेट किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो