ग्वालियर

Government bank jobs: इस बैंक में निकली हैं बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

अगर आपका भी ऐसा ही सपना है तो फिर ये समय आपके लिए सही है जब आपके सपने को पूरा कर सकते हैं।

ग्वालियरDec 08, 2017 / 06:21 pm

shyamendra parihar

ग्वालियर। बैंक में नौकरी आज के दौर की सबसे पंसदीदा जॉब्स में मानी जाती हैं और अधिकांश युवाओं का सपना है कि उनकी नौकरी किसी बैंक में लग जाए। अगर आपका भी ऐसा ही सपना है तो फिर ये समय आपके लिए सही है जब आपके सपने को पूरा कर सकते हैं। दरअसल मामला है ये कि देश ही चुनिंदा बैंकों में शुमार बैंक ऑफ बड़ौदा में कई पदों के लिए 309 वेकेंसी निकली हैं।

 

रामजन्म भूमि विवाद पर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कही ये बड़ी बात, मंदिर-मस्जिद के खोले कई राज

बैंक ऑफ बड़ौदा ने वेल्थ मैनेजमेंट प्रोफेशनल के लिए कुल 307 रिक्तियां निकाली हैं। ये नियुक्तियां टेरिटॉरी हेड, सीनियर रिलेश्नशिप मैनेजर, एक्विजिशन मैनेजर और क्लाइंट सर्विस एग्जिक्यूटिव पदों पर की जाएंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

 

प्रदेश के इन एक दर्जन से अधिक गांवों को है अब भी बिजली का इंतजार, लोग पलायन को मजबूर

 

किस पद के लिए है कितनी वेकेंसी

टेरिटॉरी हेड, पद: 25

योग्यता
– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त की हो. एमबीए डिग्री धारकों को वरीयता दी जाएगी.
– डिग्री के बाद वेल्थ मैनेजमेंट में बतौर रिलेश्नशिप मैनेजर छह साल का अनुभव हो.
आयु सीमा : न्यूनतम 28 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष

 

सीनियर रिलेश्नशिप मैनेजर, पद : 223
योग्यता –– किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। एमबीए डिग्री धारकों को वरीयता दी जाएगी.
– डिग्री के बाद वेल्थ मैनेजमेंट में बतौर रिलेश्नशिप मैनेजर तीन साल का अनुभव हो.
आयु सीमा : न्यूनतम 23 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

 

एक्विजिशन मैनेजर (एफ्लूअंट), पद 41
योग्यता : किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही दो साल का कार्यानुभव हो.
आयु सीमा : न्यूनतम 22 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष


अधिक जानकारी और आवेदन के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें-
https://apps.bobinside.com/recruitment/s

 

इस लिंक के अलावा आप बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर सकते हैं। वहां वेबसाइट के सबसे नीचे करियर के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिससे एक नई विंडो खुलेगी। वहां करंट ऑपरच्यूनिटी पर क्लिक करने पर नई विंडो सामने आएगी। जहां आप इस वेकेंसी के बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं। इस नई विंडो में ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका का दिखाई देगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.