ग्वालियरPublished: Jan 17, 2023 05:26:33 pm
Shailendra Sharma
खेल-खेल में हादसा या फिर आत्महत्या..गुतथी सुलझाने में जुटी पुलिस...
ग्वालियर. पिता की लाइसेंसी बंदूक से निकली गोली से 16 साल के एकलौते बेटे का आधा सिर उड़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त युवक घर पर अकेला था और जब घरवाले वापस आए तो बेटे का खून से लथपथ शव देखकर चीख पुकार मच गई। अब ये हादसा है या फिर युवक ने आत्महत्या की है इस बात की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है। मामला ग्वालियर का है जहां के गिरगांव में ये घटना हुई।