ग्वालियरPublished: May 30, 2023 07:29:59 pm
Manish Gite
डबरा में आयोजित जाट समाज के कार्यक्रम में सिंधिया का मजेदार अंदाज...। वीडियो हुआ वायरल...।
मध्यप्रदेश में 6 माह बाद होने वाले चुनाव से पहले ही बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी एक मजेदार बयान सामने आया है। सिंधिया इशारों ही इशारों में कहा कि चुनावी सीजन है। बहुत सारे विदेशी पंछी आएंगे, खूब फड़-फड़ करेंगे। सिंधिया ने एक्टिंग भी करके बताई।