scriptमंच पर वेस्टर्न और क्लासिकल का फ्यूजन | Fusion of Western and Classical on stage | Patrika News

मंच पर वेस्टर्न और क्लासिकल का फ्यूजन

locationग्वालियरPublished: Jun 20, 2019 07:16:25 pm

Submitted by:

Avdhesh Shrivastava

समर नाइट मेले में आयोजित बाल महोत्सव में बुधवार को वेस्टर्न और क्लासिक का फ्यूजन देखने को मिला।

Summer Night Fair

मंच पर वेस्टर्न और क्लासिकल का फ्यूजन

ग्वालियर. समर नाइट मेले में आयोजित बाल महोत्सव में बुधवार को वेस्टर्न और क्लासिक का फ्यूजन देखने को मिला। मौका था संरचना समिति और एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एकल डायनामिक बिग डांस प्रतियोगिता का। दो ग्रुप में आयोजित इस प्रतियोगिता में 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बी गु्रप में 85 एवं सी ग्रुप में 35 प्रतिभागी शामिल थे। इन्होंने बॉलीवुड, पंजाबी, रिमिक्स, क्लासिकल एवं फ्यूजन का तडक़ा लगाकर लोगों को रोमांचित किया। ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण की ओर से आयोजित समर नाइट मेले में मुख्य अतिथि के रूप में मेला प्राधिकरण के सचिव पीसी वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि प्रभाकर भारद्वाज, आरएस तोमर व आनंद मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक जैन ने किया एवं आभार राजेश त्रिपाठी ने व्यक्त किया।
एक से बढकऱ एक दी प्रस्तुति : प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी को मंच पर डांस के लिए दो मिनट का समय दिया गया। इस दौरान उन्होंने अपने पसंदीदा गानों पर शानदार डांस कर अपने टैलेंट को दिखाया। आन्या भदौरिया ने मेरा पिया घर आया… पर कदम थिरकाकर खूब तालियां बटोरीं। खुशी परमार ने रघुकुल रीत सदा चल आई… पेशकर हर एक का दिल जीता। इसी क्रम में गोपिका ने शास्त्रीय नृत्य, जागृति श्रीवास्तव ने भरतनाट्यम, रक्षा नवामी ने घर मोरे परदेशिया… और वाणी शंखवार ने मोहे रंग दे लाल… गीत पर डांस कर सैलानियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं नमन बड़बानी, आयुष्मान गुप्ता व साहिल पटेरिया ने बॉलीवुड और पंजाबी सॉन्ग पर धमाकेदार प्रस्तुति दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो