scriptगाजे-बाजे के साथ निकली भगवान जिनेन्द्र की रथयात्रा | gaje-baje ke sath nikli bhgwan jinendra ki rathyatra | Patrika News

गाजे-बाजे के साथ निकली भगवान जिनेन्द्र की रथयात्रा

locationग्वालियरPublished: Nov 13, 2019 12:37:56 am

Submitted by:

Narendra Kuiya

– लोहामंडी स्थित जैन मन्दिर में चल रहे सिद्धचक्र विधान के अंतिम दिन इंद्र-इंद्राणियों ने जिनेन्द्र देव से की विश्व शांति की कामना

गाजे-बाजे के साथ निकली भगवान जिनेन्द्र की रथयात्रा

गाजे-बाजे के साथ निकली भगवान जिनेन्द्र की रथयात्रा

ग्वालियर. लोहामंडी स्थित जैसवाल जैन मंदिर में आयोजित सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ महोत्सव के अंतिम दिन मंगलवार को भगवान जिनेन्द्र की रथयात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी। रथयात्रा से पूर्व विधानाचार्य शशिकांत शास्त्री के मार्गदर्शन में भगवान जिनेन्द्र का अभिषेक एवं शांतिधार सौधर्म इंद्र सहित भक्ति नृत्य कर किया। रथयात्रा जैन मंदिर लोहा मंडी से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होती हुई हजीरा चौराहे से घूमकर वापस जैन मंदिर पहुंची। विधान के अंतिम दिन विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन भी हुआ। इसमेंं इंद्र-इंद्राणियों ने सामूहिक रूप से अग्निकुंड में आहुति देकर जिनेन्द्र भगवान से विश्वशांति की कामना की।
युवाओं ने जयकारों के साथ खींचा रथ
इस रथयात्रा में धार्मिक भजनों की धुन पर सफेद वस्त्र पहने हुए युवा और पुरूष जयकारों के बीच नृत्य करते हुए रथ को खींच रहे थे। समाज के लोगों ने अपने घर प्रतिष्ठानों के आगे रंगोली सजाकर रथयात्रा का स्वागत व भगवान श्रीजी की पूजा अर्चना कर आरती उतारी। समयसार विद्या निकेतन के बच्चों ने जयघोष ेबैंड से रथयात्रा में प्रस्तुति दी। रथयात्रा के आगे महिलाएं और बच्चे हाथों में जैन धर्मध्वजा लेकर चल रहे थे। वहीं महिलाओं ने भजन-कीर्तन तो बालिकाओं ने डांडिया किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो