20 फरवरी की रात शहर में घुसकर मिनटों में एसबीआई और पीएनबी के 3 एटीएम शैफुद्दीन, मुबारक निवासी पलवल ,आमिर और राशिद निवासी नहू मेवात ने काटे थे। लुटेरों ने खुलासा किया गैंग शनिवार, रविवार रात को ही ऑपरेट करता है। क्योंकि इन दिनों बैंक की छुट्टी रहती है। इसलिए सभी बैंक एटीएम में कैश फुल रखती हैं। यहां वारदात से 6 दिन पहले पूरा गिरोह शुक्रवार- शनिवार रात को रैकी करने आया था। तब खुर्शीद भी उनके साथ आया था। उसके साथ पूरे शहर के एटीएम देखे। सेवानगर, खेडापति और महाराजपुरा के तीनों एटीएम मुनासिब लगे क्योंकि यहां आड़ थी। इसके अलावा रात को तीनों के रास्ते पर सूनसान मिली। इसलिए इन तीनों एटीएम को चिंहित किया। उसके बाद इन्हें काटकर पैसा लूटा तब खुर्शीद और राशिद साथ नहीं आए।
सरकारी एटीएम कमजोर
लुटेरों ने पुलिस को बताया प्राइवेट बैंक के एटीएम को काटना मुश्किल होता है, क्योंकि उनकी चादर मोटी होती है। जबकि सरकारी एटीएम की चादर पतले लोहे की होती है। इसलिए गिरोह सरकारी एटीएम को ही रडार पर लेता है। तीनों एटीएम में लूट के बाद गिरोह अंडरग्राउंड हो गया था। क्योंकि पुलिस उनके ठिकाने तक पहुंच गई थी। गैंग मेंबर खुर्शीद को दबोच लिया था। अब माहौल थोडा ठंडा हुआ तो जबलपुर और पन्ना जाकर रैकी थी। वहां भी कुछ एटीएम चिहिंत किए थे। उन्हें काटने निकले थे।
लुटेरों ने पुलिस को बताया प्राइवेट बैंक के एटीएम को काटना मुश्किल होता है, क्योंकि उनकी चादर मोटी होती है। जबकि सरकारी एटीएम की चादर पतले लोहे की होती है। इसलिए गिरोह सरकारी एटीएम को ही रडार पर लेता है। तीनों एटीएम में लूट के बाद गिरोह अंडरग्राउंड हो गया था। क्योंकि पुलिस उनके ठिकाने तक पहुंच गई थी। गैंग मेंबर खुर्शीद को दबोच लिया था। अब माहौल थोडा ठंडा हुआ तो जबलपुर और पन्ना जाकर रैकी थी। वहां भी कुछ एटीएम चिहिंत किए थे। उन्हें काटने निकले थे।
30 लाख ले गया सरगना, बाकी बांट लिया
लुटेरों ने खुलासा किया तीनों एटीएम से 43.67 लाख रू मिला था। गिरोह खालिद की अगुवाई में आया था । इनमें 30 लाख रू सरगना खालिद ले गया। शैफुद्दीन को 5 लाख, मुबारक को 3.5 लाख, राशिद को 1 लाख और आमिर को 50 हजार हिस्सा मिला था। आमिर नशेबाज है। इसलिए उसे ज्यादा पैसा नहीं देते हैं। लुटेरे सारा पैसा खर्च होना बता रहे हैं। सरगना खालिद सहित दो तीन गैँग मेंबर फरार हैं।
लुटेरों ने खुलासा किया तीनों एटीएम से 43.67 लाख रू मिला था। गिरोह खालिद की अगुवाई में आया था । इनमें 30 लाख रू सरगना खालिद ले गया। शैफुद्दीन को 5 लाख, मुबारक को 3.5 लाख, राशिद को 1 लाख और आमिर को 50 हजार हिस्सा मिला था। आमिर नशेबाज है। इसलिए उसे ज्यादा पैसा नहीं देते हैं। लुटेरे सारा पैसा खर्च होना बता रहे हैं। सरगना खालिद सहित दो तीन गैँग मेंबर फरार हैं।
ऐसे मिला गिरोह
लुटेरों के राजदार ने एसएसपी अमित सांघी को कॉल कर बताया था उसके पास एटीएम लूट में ठोस इनपुट है।एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया ने लुटेरों के राजदार से सपंर्क किया। उसे भरोसे में लेकर गिरोह को ट्रेस किया। गिरोह जबलपुर, पन्ना के लिए रवाना हुआ तो राजदार ने पुलिस को उसका मूवमेंट बता दिया।
इनका कहना है
एटीएम लूट केस में वांटेड गैंग पकड़ी गई है, गिरोह दूसरे शहर में एटीएम लूटने निकला था। उसके बारे में इनपुट मिला तो बदमाशों को रास्ते में घेर लिया। पूछताछ में लुटेरों ने तीनों एटीएम काटने का खुलासा किया है। उनसे लूटी गई रकम बरामद की जाएगी।
अमित सांघी एसएसपी ग्वालियर
लुटेरों के राजदार ने एसएसपी अमित सांघी को कॉल कर बताया था उसके पास एटीएम लूट में ठोस इनपुट है।एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया ने लुटेरों के राजदार से सपंर्क किया। उसे भरोसे में लेकर गिरोह को ट्रेस किया। गिरोह जबलपुर, पन्ना के लिए रवाना हुआ तो राजदार ने पुलिस को उसका मूवमेंट बता दिया।
इनका कहना है
एटीएम लूट केस में वांटेड गैंग पकड़ी गई है, गिरोह दूसरे शहर में एटीएम लूटने निकला था। उसके बारे में इनपुट मिला तो बदमाशों को रास्ते में घेर लिया। पूछताछ में लुटेरों ने तीनों एटीएम काटने का खुलासा किया है। उनसे लूटी गई रकम बरामद की जाएगी।
अमित सांघी एसएसपी ग्वालियर