उसकी गर्दन पुलिस ने दबोची तो उसने सारे राज खोल दिए। खुलासा किया दूसरा पार्ट थाटीपुर में 10 चोरियां कर चुका है। गैंग मेंबर के नाम पते उसने उगले तो उन्हें भी पुलिस उठा लाई। चोरों से 4 लाख से ज्यादा का सामान बरामद हुआ है।
हनुमान नगर, गोला का मंदिर में उमाशंकर यादव के घर में शनिवार, रविवार रात सूरज किरार चोरी करने घुसा था। यादव परिवार नींद में था। सूरज को घर की तलाशी में सोने, चांदी के गहने हाथ लग गए। उन्हें समेट कर भाग गया।
लेकिन बच नहीं पाया। चोरी की भनक यादव परिवार को लग गई तो कॉलोनी में हल्ला मच गया। सीएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया जाहिर था कि चोर ज्यादा दूर नहीं गया होगा। इसलिए कॉलोनी और सडक़ पर लगे सीसीटीवी खंगाले। उनमें आरोपी दिख गया। लोगों ने भी उसे पहचान लिया।
उसकी शोहरत चोर की है। क्लू मिलने पर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने खुलासा किया गिरोह में और भी मेंबर हैं। गैंग वारदात के लिए साथ में निकलता है। लेकिन इलाके अलग रहते हैं। इससे पुलिस को चकमा देना आसान रहता है। अगर एक जगह चोरी का पता चलता है तो पुलिस उस इलाके में एक्टिव होती है। दूसरी जगह पर वारदात करने वाले निकल जाते हैं।
5 चोरों की टोली दबोची
5 चोरों की टोली दबोची
सरगना सूरज किरार ने पूछताछ में बताया गैंग में अमर परसाडिया, कार्तिक उर्फ जादू राजे ,दीपक राजौरिया ,अनिल उर्फ गोलू जाटव और कुलदीप उर्फ अंडा जाटव निवासी थाटीपुर हैं। इन लोगों ने थाटीपुर में कई चोरियां की हैं। सुराग पर इस टोली को भी राउंडअप किया तो चोरों ने 10 चोरियों का खुलासा किया।