ठग गैंग मुरार, हजीरा सहित शहर के कई इलाकों में लोगों का पैसा हड़प चुका था। रविवार को मुरार पुलिस बाइक चोर की तलाश में स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में फुटेज चैक करने गई तो वह ऑटो दिख गया जिसका इस्तेमाल गिरोह शहर में घूमने के लिए कर रहा था। चोर को छोड़कर पुलिस गिरोह के पीछे लग गई। ऑटो चालक को तलाश कर धर लिया। उसने पूछताछ में खुलासा किया हरियाणा और यूपी के सात लोग उसे फोन कर पड़ाव पर बुलाते हैं। वह क्या करते हैं, उनका क्या धंधा यह नहीं पता। लेकिन उनके रुकने का ठिकाना जरूर पता है। इनपुट पर पुलिस उस होटल पर पहुंच गई जिसमें गैंग ठहरा था। दविश में चार ठग तो कमरे में आराम फरमाते मिल गए, उन्हें उठा लाई। थोड़ी देर बाद बाकी तीन ठग होटल पहुंचे तो उन्हें भी धर लिया।
इस तरह ठगी ठगों ने खुलासा किया 7 लोगों की टीम में एक मेंबर साइकल से बाजार में चलता है। बाकी उसके पीछे चलते हैं, जिसे ठगना होता है। उसके सामने गैंग पत्ती पर इनाम का फड़ लगाता है। 20 रुपए के दांव में 1 हजार का इनाम मिलने की ताल ठोकता है। पहली बार में दांव लगाने वाले की जीत होती है। उसके बाद उसकी जेब का पैसा ऐंठ लेते हैं।
इनाम की सिर्फ दो पत्ती ठगों की तलाशी में 35 हजार और पत्ती का बंडल मिला है। इसमें एक एक हजार के इनाम की सिर्फ दो पत्ती निकली हैं। बाकी में एक और दो रुपये के इनाम लिखे मिले हैं।
इन्हें दबोचा प्रदीप शर्मा निवासी शाहगंज आगरा, मोहन गोस्वामी 100 फुटा रोड आगरा, महेन्द्र गोस्वामी रुई की मंडी आगरा, करन गोस्वामी शाहगंज आगरा, हाकिम गोस्वामी रेलवे कॉलोनी रोड फरीदाबाद, पवन गोस्वामी डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद, मनोज कुमार जोगी न्यू गांधी कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा हैं।