पहचान छिपाने टोपी, मास्क
बदमाशों को पता था एटीएम में सीसीटीवी में उनके चेहरे रिकार्ड होंगे। इसलिए पहचान छिपाने का पूरा इंतजाम किया था। सभी बदमाश चेहरे पर मास्क लगाए थे इसके अलावा टोपी पहन रखी थी। फिंगर प्रिंट नहीं आए इसलिए बदमाशों ने गलब्स पहन रखे थे।
इन्हें कैसे मात दे गया गिरोह
तीनों एटीएम में सुरक्षागार्ड नहीं थे, इसलिए बदमाशों ने उन्हें टारगेट किया। लेकिन एटीएम से छेडछाड होने पर उनमें लगा अलार्म बजता है। लेकिन तीनों एटीएम में सिक्योरिटी अलार्म नहीं बजा। यह कैसे हुआ पुलिस नहीं समझ पाई है।
जिन एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं हैं, उनकी निगरानी के लिए बैंक सीसीटीवी सर्विलांस से भी नजर रखती है। बदमाशों ने एटीएम में घुसकर उनके कैमरे पर स्प्रे किया। एटीएम के चेस्ट काटे फिर सीसीटीवी सर्विलांस क्यो ंएक्टिव नहीं हुआ।
इनका कहना है
गिरोह सफेद रंग की कार से आया था, तीन बदमाशों के चेहरे तो एटीएम के कैमरे में दिखे हैं। जबकि चौथा बदमाश कार के अंदर रहा है। इस तरह की वारदातों में हरियाणा और राजस्थान की गैंग शामिल रही हैं। उनकी तलाश में क्राइम ब्रांच की ६ और तीनों थानों की ४ पुलिस टीम लगाई गई हैं। शहर के बाहर निकलने वाले रास्तों पर बदमाशों की कार को फुटेज में सर्च किया जा रहा है। कुछ इनपुट मिले हैं।
राजेश दंडौतिया एएसपी क्राइम ब्रांच ग्वालियर
बदमाशों को पता था एटीएम में सीसीटीवी में उनके चेहरे रिकार्ड होंगे। इसलिए पहचान छिपाने का पूरा इंतजाम किया था। सभी बदमाश चेहरे पर मास्क लगाए थे इसके अलावा टोपी पहन रखी थी। फिंगर प्रिंट नहीं आए इसलिए बदमाशों ने गलब्स पहन रखे थे।
इन्हें कैसे मात दे गया गिरोह
तीनों एटीएम में सुरक्षागार्ड नहीं थे, इसलिए बदमाशों ने उन्हें टारगेट किया। लेकिन एटीएम से छेडछाड होने पर उनमें लगा अलार्म बजता है। लेकिन तीनों एटीएम में सिक्योरिटी अलार्म नहीं बजा। यह कैसे हुआ पुलिस नहीं समझ पाई है।
जिन एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं हैं, उनकी निगरानी के लिए बैंक सीसीटीवी सर्विलांस से भी नजर रखती है। बदमाशों ने एटीएम में घुसकर उनके कैमरे पर स्प्रे किया। एटीएम के चेस्ट काटे फिर सीसीटीवी सर्विलांस क्यो ंएक्टिव नहीं हुआ।
इनका कहना है
गिरोह सफेद रंग की कार से आया था, तीन बदमाशों के चेहरे तो एटीएम के कैमरे में दिखे हैं। जबकि चौथा बदमाश कार के अंदर रहा है। इस तरह की वारदातों में हरियाणा और राजस्थान की गैंग शामिल रही हैं। उनकी तलाश में क्राइम ब्रांच की ६ और तीनों थानों की ४ पुलिस टीम लगाई गई हैं। शहर के बाहर निकलने वाले रास्तों पर बदमाशों की कार को फुटेज में सर्च किया जा रहा है। कुछ इनपुट मिले हैं।
राजेश दंडौतिया एएसपी क्राइम ब्रांच ग्वालियर