script

अधिक से अधिक एमएसएमइ में उद्यम रजिस्ट्रेशन कराएं व्यापारी, साथ ही ट्रेडर्स से मेन्युफैक्चरिंग में आने का प्रयास करें

locationग्वालियरPublished: Jul 13, 2021 09:54:18 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

– कैट के वर्चुअल कार्यक्रम में बोले सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान के असिस्टेंट डायरेक्टर नीलेश त्रिवेदी

अधिक से अधिक एमएसएमइ में उद्यम रजिस्ट्रेशन कराएं व्यापारी, साथ ही ट्रेडर्स से मेन्युफैक्चरिंग में आने का प्रयास करें

अधिक से अधिक एमएसएमइ में उद्यम रजिस्ट्रेशन कराएं व्यापारी, साथ ही ट्रेडर्स से मेन्युफैक्चरिंग में आने का प्रयास करें

ग्वालियर. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान के असिस्टेंट डायरेक्टर नीलेश त्रिवेदी ने कहा कि 2 जुलाई 2021 से एमएसएमइ की श्रेणी में व्यापारियों को लाने का जो नोटिफिकेशन आया है, उसके आधार पर इस सेक्टर में लैंडिंग का लाभ व्यापारियों को मिलेगा, जिससे एक से डेढ़ प्रतिशत ब्याज कम हो जायेगा और एमएसएमइ श्रेणी में एवं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की श्रेणी में व्यापारी आसानी से बैंकों से ऋण ले पायेंगे। अब हमें उद्यम आधार रजिस्ट्रेशन के लिए केवल पेन कार्ड, आधार कार्ड की आवश्यकता है और एनआइसी के कोड 45, 46 और 47 में यह रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। कुछ ही दिनों में पोर्टल चालू हो जायेगा। व्यापारी इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने के लिए उद्यम आधार रजिस्ट्रेशन कराएं। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के एमएसएमई में व्यापारियों को शामिल करने के क्या फायदे हैं विषय पर बोलते हुए नीलेश त्रिवेदी ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ऋण योजना भी इसमें शामिल होगी तो हमें और अधिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि ट्रेडर्स से मेन्युफैक्चरिंग में आने के लिए प्रयास करना चाहिए एवं कलस्टर डवलपमेंट का काम कैट को व्यापारियों के साथ मिलकर करना चाहिए। वे वर्चुअल रूप से ग्वालियर के व्यापारियों को संबोधित कर रहे थे। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि अब हम गर्व के साथ अपने लैटरपैड पर एवं अपनी दुकान के बोर्ड पर लिख सकते हैं कि हम भारत सरकार से अधिमान्य ट्रेडर्स हैं और अपने उद्यम आधार का रजिस्ट्रेशन नम्बर भी डाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का प्रत्येक जिला अधिक से अधिक उद्यम रजिस्ट्रेशन कराये और जो जिला सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन करायेगा उसे 50 हजार रुपये का इनाम कैट की ओर से दिया जायेगा। कैट के मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि हम उद्यम आधार रजिस्ट्रेशन शिविर लगाकर अधिक से अधिक व्यापारियों को इसमें उद्यम आधार रजिस्ट्रेशन कराएंगे। इस मौके पर कैट ग्वालियर के जिला संयोजक दीपक पमनानी, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष जेसी गोयल, संयुक्त सचिव मयूर गर्ग, उपाध्यक्ष विवेक जैन, विकास हरलालका, गोपाल जायसवाल आदि मौजूद थे। संचालन कैट मप्र कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया ने किया।

ट्रेंडिंग वीडियो