scriptGhatigaon SDOP Santosh Patel saved the laborer's life | सड़क पर घायल पड़े मजदूर को हाथों से उठाकर इलाज कराने दौड़ पड़े एसडीओपी | Patrika News

सड़क पर घायल पड़े मजदूर को हाथों से उठाकर इलाज कराने दौड़ पड़े एसडीओपी

locationग्वालियरPublished: Jan 27, 2023 12:51:31 pm

Submitted by:

deepak deewan

एक पुलिस अधिकारी ने गजब की संवेदनशीलता दिखाई. उन्होंने सड़क पर घायल पड़े एक मजदूर को अपने हाथों से उठाकर कार में रखा और अस्पताल की ओर दौड़ पड़े. खास बात यह है कि इससे पहले यह मजदूर घायल होकर सड़क पर ही पड़ा दर्द से कराहता रहा लेकिन उसकी किसी ने भी मदद नहीं की. इतने में ही घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल यहां से गुजरे और उसे अस्पताल ले गए.

sdop_27jan.png

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक पुलिस अधिकारी ने गजब की संवेदनशीलता दिखाई. उन्होंने सड़क पर घायल पड़े एक मजदूर को अपने हाथों से उठाकर कार में रखा और अस्पताल की ओर दौड़ पड़े. खास बात यह है कि इससे पहले यह मजदूर घायल होकर सड़क पर ही पड़ा दर्द से कराहता रहा लेकिन उसकी किसी ने भी मदद नहीं की. इतने में ही घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल यहां से गुजरे और उसे अस्पताल ले गए. उनका किसी ने वीडियो भी बनाया जोकि काफी वायरल हो रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.