गर्लफ्रेंड का रिश्ता दूसरी जगह तय हुआ तो दाग दी गोली
घटना ग्वालियर के एक निजी होटल की है जहां युवक अमित सेन डबरा की रहने वाली एक युवती जो कि ब्यूटीशियन है उसे लेकर पहुंचा था। दोनों कमरा नंबर 204 में रुके थे। लेकिन कुछ ही देर बाद कमरे के अंदर से आई गोलियों की आवाज ने पूरे होटल में सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि अमित युवती से प्यार करता था और लड़की की शादी परिवारवालों ने जनवरी के महीने में दूसरी जगह तय कर दी थी। 19 अप्रैल को लड़की की शादी थी, प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने से अमित इस कदर नाराज था कि उसने उसकी जान लेने की कोशिश की।
बेटी की शादी में मिले पति-पत्नी तो खुला राज, 28 साल बाद हुई FIR
पहला फायर मिस हुआ तो किया दूसरा फायर
अमित प्रेमिका को लेकर होटल के कमरे में पहुंचा था जहां उसने युवती के सिर पर कट्टा लगाकर पहला फायर किया लेकिन वो मिस हो गया। लड़की जान बचाकर कमरे से बाहर निकल पाती इससे पहले ही अमित ने कट्टे को फिर से लोड किया और दूसरी गोली उसके पेट में मार दी। जिससे लड़की खून से लथपथ हालत में मौके पर ही गिर गई। फिलहाल युवती की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी तरफ वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अमित ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त कट्टा बरामद कर लिया है। शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि तीन साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और युवती घर से कपड़ा खरीदने की बात कहकर घर से निकली थी।
देखें वीडियो- यूक्रेन में फंसी छात्राओं ने मांगी मदद, बोली-पता नहीं हम कहां हैं