script

रिटायर्ड कर्मचारी की जेब से सोने का यंत्र और 10 हजार रुपए चोरी

locationग्वालियरPublished: Jan 17, 2020 11:58:24 pm

Submitted by:

Harpal chauhan

स्कूल से कागजात चोरी

रिटायर्ड कर्मचारी की जेब से सोने का यंत्र और 10 हजार रुपए चोरी

रिटायर्ड कर्मचारी की जेब से सोने का यंत्र और 10 हजार रुपए चोरी

ग्वालियर। शहर में जेबकट सक्रिय है आए दिन सवारी वाहनों या बजारों में भीड़ में शामिल होकर लोगों की जेब से रकम चुराकर भाग जाते है। इस बार इंदरगंज इलाके में एक रिटायर्ड कर्मचारी की जेब से पर्स चोरी कर लिया। पर्स में सोने का यंत्र और १० हजार रुपए थे। चोरी का पता चलने पर वह थाने पहुंचे और पुलिस को पूरा मामला बताया। इंदरगंज थाना पुलिस ने अज्ञात चोर पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक महाराणा प्रताप नगर निवासी अनुराग सिंह की जेब से रकम चोरी हुई है। अनुराग सब्जी लेने के लिए इंदरगंज आए थे। हनुमान मंदिर के पास ठेले से सब्जी ले रहे थे। तभी एक युवक आया उनके बगल में खड़ा हो गया। कब उसने उनकी जेब से पर्स चोरी हो गया उन्हें पता ही नहीं चला। सब्जी लेकर जाने लगे तभी पास खड़ा युवक उन्हें भागता दिखा। उन्हें शंका हुई। उन्होंने अपनी जेब में हाथ डाला तो पर्स गायब था। वह समझ गए कि जो युवक भाग रहा है, उसी ने पर्स चुराया है। वह चिल्लाए लेकिन तब तक वह काफी दूर जा चुका था। चोरी का पता चलाने पर वहां पुलिस भी आ गई। पुलिस ने अनुराग की शिकायत पर अज्ञात चोर पर मामल दर्ज कर लिया है।
स्कूल से कागजात चोरी
उधर गिरवाई थाना क्षेत्र में आदिवासी पुरा प्राथमिक विद्यालय में चोरी हो गई। गिरवाई थाना पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोर स्कूल से दस्तावेज, केश वाउचर सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने दाताराम बघेल की शिकायत पर अज्ञात चोर पर मामला दर्ज किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो