scriptGoods being carried more than rides in luxury passenger buses | लग्जरी यात्री बसों में सवारी से अधिक ढोए जा रहे सामान, नहीं होती चैकिंग | Patrika News

लग्जरी यात्री बसों में सवारी से अधिक ढोए जा रहे सामान, नहीं होती चैकिंग

locationग्वालियरPublished: Jun 26, 2023 05:48:04 pm

लग्जरी बसों में सवारी से ज्यादा सामान ढोया जा रहा है। बस के ऊपर क्षमता से अधिक सामान तिरपाल बांधकर आसानी से एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहा है। परिवहन विभाग और पुलिस विभाग...

gwalior bus
लग्जरी यात्री बसों में सवारी से अधिक ढोए जा रहे सामान, नहीं होती चैकिंग
ग्वालियर. लग्जरी बसों में सवारी से ज्यादा सामान ढोया जा रहा है। बस के ऊपर क्षमता से अधिक सामान तिरपाल बांधकर आसानी से एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहा है। परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के आंखों के सामने यह माल बसों में रखकर जा रहा है, लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने पिछले कई महीनों से ऐसी बसों के खिलाफ चैङ्क्षकग अभियान भी शुरू नहीं किया है।
ग्वालियर से इंदौर, भोपाल, कानपुर, लखनऊ, जयपुर और अहमदाबाद जा रही लग्जरी बसों में पैसेंजर से अधिक लगेज की ढुलाई ज्यादा हो रही है। जिससे टैक्स चोरी करने वालों को फायदा मिल रहा है। बताया जाता है कि बसों की छत से लेकर अंदर और डिग्गी में सिर्फ लगेज ही भरा रहता है। बस से लगेज मंगाने वाले व्यवसायियों को जीएसटी और ईवे बिल जैसे टैक्स से बचने का मौका मिल रहा है। वहीं राज्य और केन्द्र सरकार को भी कर का नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.